‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ का प्रतीक है RJD-कांग्रेस, मुजफ्फरपुर में बोले पीएम मोदी; 10 बड़ी बातें
मुजफ्फरपुर की सभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने छठ पूजा को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने की घोषणा की और विपक्ष पर आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया. मोदी ने RJD-कांग्रेस को ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन’ का प्रतीक बताया. उन्होंने छठ गीत प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए बिहार के विकास और एकता का संदेश दिया.;
मुजफ्फरपुर की बारिश भरी दोपहर में भी जनसैलाब उमड़ा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से चुनावी बिगुल फूंका. मंच पर आते ही उन्होंने मुस्कराकर कहा, “आपकी बोली उतनी ही मीठी है, जितनी मुजफ्फरपुर की लीची.” भीगते हुए हजारों की भीड़ में जोश और जयकारों की गूंज थी. पीएम मोदी ने इस सभा को बिहार के जनता की भावना का प्रतीक बताया और कहा कि यह भीड़ बता रही है कि बिहार ने फिर से सुशासन की सरकार का मन बना लिया है.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने छठ महापर्व से लेकर बिहार की राजनीति तक, हर मुद्दे को जोश और भावनाओं के साथ जोड़ा. उन्होंने कहा कि छठ पूजा सिर्फ बिहार की नहीं, बल्कि भारत की आस्था और एकता की पहचान है. मोदी ने इस पर्व को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने का ऐलान किया, वहीं विपक्ष पर छठी मैया का अपमान करने का आरोप लगाया. भीड़ ने “जय-जय छठी मैया” के नारों से माहौल गूंजा दिया.
- बिहार को ‘मालिक’ कहा, जताया आभार: पीएम मोदी ने कहा, “बिहार के मेरे भाई-बहनों, मेरे मालिकों… मैं आपका बहुत बड़ा कर्जदार हूं.” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने हमेशा देश को दिशा दी है और एनडीए सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया है.
- छठ महापर्व को बताया विश्व की धरोहर: मोदी ने कहा कि छठ पूजा सामाजिक समरसता और समानता का प्रतीक है. केंद्र सरकार इसे यूनेस्को विश्व विरासत सूची में शामिल कराने के लिए प्रयासरत है ताकि पूरी दुनिया इस आस्था को पहचाने.
- छठ गीत प्रतियोगिता की घोषणा: पीएम मोदी ने बताया कि अगली छठ पूजा से पहले सरकार देशभर के कलाकारों के बीच ‘छठ गीत स्पर्धा’ आयोजित करेगी. जनता ऑनलाइन वोटिंग से अपने पसंदीदा गीत चुनेगी, और विजेता कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा.
- विपक्ष पर छठ पूजा के अपमान का आरोप: उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर आरोप लगाया कि ये दल छठ पूजा को “ड्रामा” और “नौटंकी” कहकर आस्था का अपमान कर रहे हैं. मोदी ने कहा, “क्या मेरी माताएं जो निर्जला उपवास रखती हैं, इस अपमान को सहेंगी?”
- राहुल गांधी को दिया जवाब: राहुल गांधी के “छठ ड्रामा” वाले बयान पर पीएम मोदी ने पलटवार किया, “जब आपका बेटा (मोदी) छठ को दुनिया में सम्मान दिलाने की कोशिश कर रहा है, तब ये लोग उसे मज़ाक बना रहे हैं. यह बिहार का अपमान है.”
- RJD-कांग्रेस पर ‘कट्टा से करप्शन’ का हमला: मोदी ने कहा, “RJD की पहचान पांच शब्दों में है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन और करप्शन.” उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार को सिर्फ पीछे ले गए हैं, अब जनता उन्हें जवाब देगी.
- उद्योग और विकास पर जोर: पीएम ने कहा कि बिहार को उद्योगों की ज़रूरत है, जिसके लिए कानून का राज, बिजली, सड़क और जमीन जरूरी है. “जिनका इतिहास जमीन कब्जाने का रहा हो, वो उद्योग लाएंगे?” उन्होंने सवाल किया.
- छठ पूजा से एकता का संदेश: मोदी ने कहा कि छठ सिर्फ पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का पर्व है. इसमें अमीरी-गरीबी का भेद नहीं, हर घर की स्त्रियां एक समान भावना से पूजा करती हैं. यही भारत की असली ताकत है.
- ‘विकसित भारत’ में ‘विकसित बिहार’ की भूमिका: उन्होंने कहा कि “विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है.” केंद्र सरकार बिहार को निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर का हब बनाने के लिए काम कर रही है.
- ‘कट्टा’ से ‘कनेक्टिविटी’ तक की चुनौती: मोदी ने कहा, “जिन्होंने बिहार को लालटेन युग में रखा, रेल को लूटा और कानून को कमजोर किया, वे कभी विकास नहीं ला सकते.” उन्होंने कहा कि NDA सरकार बिहार को नई रोशनी और नई पहचान देने के लिए प्रतिबद्ध है.