नीतीश कुमार कल 11:30 बजे गांधी मैदान में लेंगे सीएम पद की शपथ, पीएम से लेकर कई राज्यों के सीएम तक... जानें कौन-कौन होंगे शामिल
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में साफ कहा है कि कोई भी मैच्योर और पहले से विवाहित महिला सिर्फ शादी के वादे के आधार पर संबंध बन जाए तो इसे ‘भ्रमित करना’ या धोखा नहीं माना जा सकता. कोर्ट ने माना कि ऐसी महिला अपनी इच्छाओं, फैसलों और परिणामों को समझने में सक्षम होती है. इसी आधार पर कोर्ट ने इस मामले में दर्ज FIR को रद्द कर दिया. यह निर्णय ऐसे मामलों पर कानून की नई लकीर खींचता है और भविष्य में कई केसों पर असर डाल सकता है.;
बिहार में नई सरकार के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और राजधानी पटना आज पूरे दिन राजनीतिक हलचलों के केंद्र में रहने वाली है. NDA की भारी जीत के बाद अब सभी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि नीतीश कुमार किस टीम के साथ दोबारा सत्ता संभालेंगे और किन चेहरों को नए कैबिनेट में जगह मिलेगी. दूसरी ओर 20 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है, क्योंकि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष नेता शामिल होने जा रहे हैं.
आज होने वाली बैठकों की श्रृंखला सिर्फ औपचारिकता नहीं, बल्कि सत्ता-संतुलन, मंत्री पदों के बंटवारे और भविष्य की राजनीतिक दिशा तय करने वाले निर्णायक क्षण हैं. जेडीयू और बीजेपी दोनों अपने-अपने विधायक दलों के नेता तय करेंगे, जिसके बाद NDA की संयुक्त बैठक में अंतिम राजनीतिक सहमति बनकर सामने आएगी. इसी के आधार पर नीतीश कुमार शाम तक इस्तीफा देने और नई सरकार बनाने का दावा पेश करने की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
जेडीयू विधायक दल की बैठक: नेतृत्व और समर्थन पत्र पर मुहर
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. यह बैठक नई सरकार के लिए आधार तैयार करने वाली है, क्योंकि इसमें नेतृत्व को औपचारिक स्वीकृति देने, समर्थन पत्र सौंपने तथा सरकार गठन की रणनीति तय करने पर चर्चा होगी. जेडीयू की ओर से साफ संकेत हैं कि इस बार मंत्रिमंडल की संरचना में राजनीतिक संदेश भी अहम भूमिका निभाएगा.
बीजेपी विधायक दल की बैठक: नए नेता का चयन
जेडीयू की बैठक के तुरंत बाद 11:30 बजे बीजेपी दफ्तर में पार्टी विधायक दल की बैठक होगी. इसमें नए विधानसभा दल के नेता का चयन और कैबिनेट में हिस्सेदारी को लेकर पार्टी की आंतरिक रणनीति तैयार की जाएगी. बीजेपी इस बार मंत्री पदों में अपनी संख्या और प्रभाव दोनों बढ़ाने के मूड में दिखाई दे रही है.
दोपहर 3 बजे NDA की संयुक्त बैठक: सरकार गठन की अंतिम मुहर
दिन की सबसे अहम बैठक तीन बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी, जहां NDA के सभी 202 विधायक मौजूद रहेंगे. इसमें जेडीयू, बीजेपी, लोजपा (रामविलास), हम और RLNM के शीर्ष नेता एक साथ बैठकर नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुनेंगे. इसी बैठक में नई सरकार की रूपरेखा और दावे पर औपचारिक सहमति दी जाएगी.
नीतीश कुमार पहले देंगे इस्तीफा, फिर पेश करेंगे दावा
NDA विधायक दल की बैठक से पहले नीतीश कुमार राजभवन जाकर मौजूदा सरकार का इस्तीफा सौंपेंगे. यह कदम नई सरकार के गठन का रास्ता साफ करेगा. इसके बाद वे फिर राज्यपाल से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. पूरी प्रक्रिया शाम तक पूरी हो सकती है.
20 नवंबर को ऐतिहासिक शपथ ग्रहण
नीतीश कुमार 20 नवंबर को सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, मोहन यादव, भजन लाल शर्मा और अन्य प्रमुख राज्यों के मुख्यमंत्री-दोनों शामिल होंगे. कई पद्म सम्मानित व्यक्तियों, वैज्ञानिकों और साहित्यकारों को भी आमंत्रित किया गया है, जिससे इसे एक भव्य राष्ट्रीय कार्यक्रम का रूप दिया गया है.
17 नवंबर को हुई थी कैबिनेट की अंतिम बैठक
17 नवंबर को मौजूदा सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक हुई थी जिसमें तीन अहम प्रस्ताव पास हुए. सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव 19 नवंबर से विधानसभा विघटन की सिफारिश का था. नीतीश कुमार ने यह प्रस्ताव औपचारिक रूप से राज्यपाल को सौंप दिया था, जिससे नए शासन का रास्ता प्रशासनिक रूप से भी स्पष्ट हो गया.