बिहार में 'गृह युद्ध'! कौन संभालेगा Home Ministry? स्पीकर पद पर बनी बात, शपथ ग्रहण से पहले NDA के घर में घमासान
बिहार में नई NDA सरकार के शपथ ग्रहण से ठीक पहले गृह विभाग को लेकर BJP और JDU के बीच जबरदस्त टकराव जारी है. नीतीश कुमार किसी भी कीमत पर Home Ministry छोड़ने को तैयार नहीं, जबकि BJP इसे अपनी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते अपने पास चाहती है. स्पीकर पद पर दोनों दलों के बीच सहमति बन चुकी है, लेकिन कैबिनेट बंटवारे पर खींचतान चरम पर है. स्थिति इतनी गर्म हो गई है कि अमित शाह खुद पटना पहुंचकर मामला सुलझाने की कोशिश करेंगे.
बिहार में नई NDA सरकार की कसम गुरुवार 20 नवंबर को उठाई जानी है, लेकिन शपथ ग्रहण से ठीक पहले कैबिनेट बंटवारे पर घमासान चरम पर है. सूत्रों के मुताबिक, सबसे बड़ा पेंच गृह विभाग को लेकर फंसा है, जिसे अब तक खुद नीतीश कुमार संभालते आए हैं. JDU किसी भी हाल में यह मंत्रालय छोड़ने को तैयार नहीं, जबकि BJP इसे अपने पास चाहती है.
दोनों दलों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन आखिरी मिनट में खींचतान इतनी बढ़ गई है कि अमित शाह को खुद पटना पहुंचना पड़ रहा है. सूत्र कहते हैं- मामला सिर्फ मंत्रालयों का नहीं, सत्ता समीकरण का है, और शपथ से पहले सबकुछ सेट करने का दबाव दोनों तरफ है.
गृह विभाग पर जंग- कौन मानेगा, कौन झुकेगा?
सूत्रों के अनुसार, JDU इस बार भी गृह मंत्रालय पर अपनी पकड़ नहीं छोड़ना चाहती. यह विभाग परंपरागत रूप से नीतीश कुमार के पास रहता आया है और पार्टी मानती है कि कानून-व्यवस्था उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक पहचान है. वहीं BJP की दलील है कि 'सबसे बड़ी पार्टी हम हैं, इसलिए गृह विभाग हमारा होना चाहिए'.
स्पीकर के पद पर भी रस्साकशी की चर्चा, पर बीजेपी ने साफ किया मामला
दिन में चर्चा चली कि BJP और JDU स्पीकर के पद को लेकर भिड़े हुए हैं, लेकिन सूत्रों ने रात तक इसे खारिज कर दिया. उनके मुताबिक, "स्पीकर को लेकर कोई मतभेद नहीं है". यह पद अहम माना जाता है, क्योंकि विधायक अयोग्यता से जुड़े फैसले यहीं से निकलते हैं.
NDA की जीत के बाद बदला समीकरण- कौन कितनी मजबूत?
BJP- 89 सीटें (सबसे बड़ी पार्टी)
JDU-85 सीटें
छोटे सहयोगी- चिराग पासवान की पार्टी, HAM और RLM ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. साफ है कि BJP अब 'बड़े भाई' की भूमिका में है और मंत्रालयों में उसका दावा पहले से ज्यादा मजबूत है. दिल्ली में तीन घंटे की 'हाई-लेवल मीटिंग'- अमित शाह, नड्डा, ललन सिंह, संजय झा मौजूद. नई सरकार के गठन से पहले JDU नेताओं संजय झा और ललन सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. यह बैठक करीब तीन घंटे चली जिसमें BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, चर्चा दो बड़े मुद्दों पर केंद्रित रही.
कैबिनेट पोर्टफोलियो का बंटवारा
अमित शाह बुधवार शाम पटना पहुंचेंगे. PM मोदी, राजनाथ सिंह और धर्मेंद्र प्रधान भी वहीं आने वाले हैं. इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पहली बार बिहार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी मौदूज हो सकते हैं. पुराना विधानसभा भंग- नई सरकार की औपचारिक प्रक्रिया शुरू. सोमवार को नीतीश कुमार ने राज्यपाल अरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात कर 19 नवंबर से विधानसभा भंग करने की सिफारिश की थी. बुधवार को वे दूसरी बार राज्यपाल से मुलाकात कर NDA विधायकों के समर्थन पत्र सौंपेंगे. JDU के पुराने चेहरे दोहराए जाने की तैयारी, BJP ला सकती है नए चेहरे- PTI के मुताबिक, JD(U): अधिकतर मौजूदा मंत्रियों को दोहराया जाएगा. BJP: कुछ नए चेहरे मैदान में ला सकती है. महनार सीट से जीतने वाले उमेश सिंह कुशवाहा को मंत्री बनाए जाने की चर्चा तेज है.
एलजेपी (RV), HAM, RLM को मिलेंगे कितने मंत्रालय?
PTI के सूत्रों के अनुसार- LJP (RV): 3 मंत्री, HAM-S: 1 मंत्री, RLM: 1 मंत्री, कुल मिलाकर, BJP के 16 मंत्री, JDU के 14 मंत्री + नीतीश कुमार.
20 नवंबर को शपथ ग्रहण...
20 नवंबर को शपथ, लेकिन कुर्सियों का समीकरण अभी भी हिल रहा है. पटना में समारोह की तैयारी पूरी है, लेकिन गृह विभाग पर 'तू-तू मैं-मैं' ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है. अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अमित शाह की मध्यस्थता के बाद कौन सा दल पीछे हटता है और कौन अपनी शर्तें मनवाता है.





