मुजफ्फरपुर में बॉयफ्रेंड को लेकर कहासुनी, बीच सड़क लड़कियों के बीच हुई मारपीट; लोगों ने बनाया वीडियो

मुजफ्फरपुर में बॉयफ्रेंड विवाद को लेकर दो स्कूली लड़कियों के गुट सड़क पर ही भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका आसपास के लोगों ने वीडियो भी बनाया. इस झड़प में कई छात्राएं चोटिल हो गईं. जिनका स्थानीय लोगों ने मौके पर ही उपचार कराया.;

( Image Source:  AI: Sora )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो स्कूली लड़कियों के गुट सड़क पर ही भिड़ गए. बनारस बैंक चौक स्थित नाला रोड पर हुए इस बवाल के कारण कुछ देर के लिए जाम लग गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ एक बॉयफ्रेंड को लेकर शुरू हुई कहासुनी थी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें 

स्थानीय लोगों की मदद और हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत कराया गया. इस झड़प में कई छात्राएं चोटिल हो गईं, जबकि दोनों गुटों ने एक-दूसरे को बाद में देख लेने की धमकी भी दी. घटना का वीडियो और फोटो कई राहगीरों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

बॉयफ्रेंड विवाद बना झगड़े का कारण

घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, लड़कियों के दोनों गुट अपने-अपने बॉयफ्रेंड को लेकर एक-दूसरे से उलझ गए. मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने खुलकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक गुट के छात्राएं सरकारी हाई स्कूल की थीं, जबकि दूसरा गुट मिडिल स्कूल से जुड़ा हुआ था. ये लड़कियां जंगली माई स्थान, बालाघाट और अखाड़ाघाट रोड की रहने वाली बताई जा रही हैं.

तू-तू-मैं-मैं से शुरू हुआ मामला मारपीट तक पहुंचा

स्कूल जाते समय दो छात्राओं के बीच पहले हल्की बहस हुई. यह बहस जल्द ही गाली-गलौज में बदली और फिर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों ने अपने-अपने साथियों को मौके पर बुला लिया और मामला और बढ़ गया. मारपीट के दौरान कई छात्राओं को हल्की चोटें आईं, जिनका स्थानीय लोगों ने मौके पर ही उपचार कराया.

लोगों ने बनाया वीडियो

घटना के समय मौजूद राहगीरों ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है. हालांकि, स्थानीय पुलिस ने पूछे जाने पर ऐसी किसी घटना के होने से साफ इनकार कर दिया है पुलिस का कहना है कि उनके पास इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है.

Similar News