शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, कथावाचक श्रवण दास गिरफ्तार; मौनी बाबा फरार

मिथिलांचल में नाबालिग से यौन शोषण के एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. इस मामले में चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज की गिरफ्तारी के बाद धार्मिक और सामाजिक हलकों में तीखी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार, 17 जनवरी को उन्हें हिरासत में लिया.;

( Image Source:  X/ @BhanuNand )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

मिथिलांचल में नाबालिग से यौन शोषण के एक बेहद गंभीर और सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. इस मामले में चर्चित कथावाचक श्रवण दास महाराज की गिरफ्तारी के बाद धार्मिक और सामाजिक हलकों में तीखी चर्चाएं शुरू हो गई हैं. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार, 17 जनवरी को उन्हें हिरासत में लिया.

पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी लंबे समय से प्रभावशाली धार्मिक पहचान के कारण चर्चा में था. नाबालिग से दुष्कर्म, लंबे समय तक शारीरिक शोषण और गर्भपात जैसे गंभीर आरोपों के चलते मामला अब कानून के शिकंजे में है.

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसआईटी टीम ने एसडीपीओ राजीव कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की. संयुक्त टीम में महिला थाना की थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी, लहेरियासराय थाना और आसपास की थानों की पुलिस शामिल थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में छापेमारी कर श्रवण दास महाराज को गिरफ्तार किया गया.

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

महिला थाना में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आरोप है कि कथावाचक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के अनुसार, लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया गया और बाद में गर्भपात भी कराया गया. यह शिकायत नाबालिग बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई गई थी.

सहयोगी गुरु मौनी बाबा फरार

मामले में एक और बड़ा नाम सामने आया है. कथावाचक के सहयोगी और गुरु बताए जा रहे मौनी बाबा की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. पुलिस के अनुसार, मौनी बाबा फिलहाल फरार हैं और उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.

कोर्ट में पेश, पूछताछ जारी

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है. पुलिस श्रवण दास महाराज से गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क और घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके. साथ ही, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं.

SSP का बयान आया सामने

दरभंगा के एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने कहा मामले में नाबालिग से यौन शोषण के गंभीर आरोप हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ जारी है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है. आगे की कार्रवाई कानून के अनुसार होगी. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.

Similar News