BPSC के बाद दारोगा में भी कमाल! Khan Sir का दावा– 750 सवालों से आएगा पेपर, रिजल्ट करेगा सरप्राइज

BPSC में शानदार परिणाम के बाद पटना के चर्चित शिक्षक खान सर ने बिहार दारोगा भर्ती को लेकर बड़ा दावा किया है. मकर संक्रांति पर उन्होंने कहा कि उनकी ओर से तैयार किए गए 750 महत्वपूर्ण सवालों से ही दारोगा परीक्षा के प्रश्न आएंगे. 18 जनवरी को होने वाली परीक्षा से पहले उन्होंने छात्रों को MCQ याद करने, बिना डर परीक्षा देने और सभी सीटों पर कब्जा करने का संदेश दिया. पेपर लीक पर भी खान सर ने सख्त चेतावनी दी है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

BPSC में शानदार नतीजों के बाद अब पटना के चर्चित शिक्षक खान सर ने बिहार दारोगा भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है. मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित भोज के दौरान उन्होंने खुलकर कहा कि अब सिर्फ त्योहारों का नहीं, बल्कि छात्रों के “खरमास” का भी अंत होने जा रहा है. 18 जनवरी के बाद छात्रों की किस्मत बदल सकती है. उनके मुताबिक, इस बार दारोगा परीक्षा का रिजल्ट चौंकाने वाला होगा.

खान सर ने दावा किया कि उनकी टीम ने दारोगा भर्ती के लिए 750 बेहद महत्वपूर्ण सवाल-जवाब तैयार कराए हैं. उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा कि परीक्षा में पूछे जाने वाले अधिकतर सवाल इन्हीं से आएंगे. छात्रों को सलाह देते हुए उन्होंने MCQ यानी “टॉनिक” को रटकर जाने की बात कही. उनका कहना है कि अगर यह तैयारी ठीक से कर ली जाए, तो परीक्षा निकालना मुश्किल नहीं रहेगा.

छात्रों को खुला संदेश: सीटों पर कब्जा करो

खान सर ने छात्रों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती का संदेश भी दिया. उन्होंने कहा कि इस तैयारी से आयोग तक परेशान है, लेकिन बच्चों को डरने की जरूरत नहीं है. उनका दावा था कि अगर कोई केस भी कर दे, तो उससे तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने छात्रों से कहा कि इस बार “सभी सीटों पर कब्जा” करने का लक्ष्य रखो.

परीक्षा के बाद सीधे मेन्स की तैयारी

खान सर के अनुसार, दारोगा परीक्षा देने के बाद छात्रों को समय बर्बाद नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 27 तारीख से सभी सफल अभ्यर्थी सीधे मेन्स की तैयारी में जुट जाएंगे. उनका मानना है कि लगातार अभ्यास और सही दिशा में मेहनत ही सफलता की कुंजी है. इस बयान से साफ है कि उनकी रणनीति सिर्फ प्रीलिम्स तक सीमित नहीं है.

पेपर लीक पर सख्त चेतावनी

पेपर लीक के सवाल पर खान सर ने बेहद कड़ा रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि अगर इस बार पेपर लीक हुआ, तो जिम्मेदार लोगों को “खींचकर जेल भेजा जाएगा.” उनका कहना था कि पेपर लीक सबसे ज्यादा नुकसान छात्रों को पहुंचाता है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. यह बयान छात्रों के बीच तालियों और समर्थन के साथ सुना गया.

दारोगा परीक्षा से पहले बढ़ा जोश

18 जनवरी को होने वाली बिहार दारोगा भर्ती परीक्षा से पहले खान सर के इस बयान ने छात्रों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. BPSC के बाद दारोगा में भी बड़े रिजल्ट का उनका दावा एक बार फिर चर्चा में है. अब देखना होगा कि परीक्षा के नतीजे उनके आत्मविश्वास पर कितने खरे उतरते हैं, लेकिन फिलहाल छात्रों में उम्मीद और जोश दोनों चरम पर हैं.

Similar News