दूध बेचने से होती है इतनी कमाई! लाखों कमाने वाले को चाहिए सरकारी नौकरी, छिड़ी बहस, यूजर बोला- क्या करेगा बच्चा?

हर महीने 1.5 लाख रुपये की कमाई करने वाले युवक ने जब होम गार्ड की सरकारी नौकरी की इच्छा जताई तो सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. यादव जी की लॉजिक साफ है, पर नौकर कर क्या करेंगे बच्चा? वायरल वीडियो से छिड़ी ​तीखी बहस. अहम सवाल - सुरक्षा, स्थिरता और ‘सरकारी नौकरी का क्रेज ने यूजर्स को दो धड़ों में बांट दिया है. जानिए किसने क्या कहा?;

( Image Source:  मनीष यादव रायबरेली @YadavManish1001 )
By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 18 Jan 2026 11:42 AM IST

भारत में कहा जाता है सरकारी नौकरी मतलब सुकून की जिंदगी. चाहे प्राइवेट सेक्टर में मोटी सैलरी हो या खुद का बिजनेस, सरकारी नौकरी का आकर्षण आज भी कम नहीं हुआ है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें एक युवक दावा करता है कि वह हर महीने 1.5 लाख रुपये कमा रहा है, फिर भी वह होम गार्ड की सरकारी नौकरी करना चाहता है.

बस यही बात इंटरनेट पर बहस की वजह बन गई. कोई इसे समझदारी भरा फैसला बता रहा है, तो कोई सवाल उठा रहा है. जब अच्छी कमाई है, तो फिर कम वेतन वाली सरकारी नौकरी क्यों यह वीडियो भारत के उस मानसिक ढांचे को उजागर करता है, जहां पेंशन, जॉब सिक्योरिटी, समाज में इज्जत और यूनिफॉर्म की पहचान आज भी बड़ी भूमिका निभाती है. ठीक वैसे ही जैसे यूपीएससी, पुलिस या रेलवे की तैयारी करने वाले लाखों युवाओं में देखा जाता है.

वायरल वीडियो में क्या?

वायरल वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड की सरकारी नौकरी का सपना देखने वाला युवक का दावा करता है कि वह हर महीने 1.5 लाख रुपये दूध बेचकर कमाता है, लेकिन समाज में उसकी कोई पूछ नहीं है. शादी नहीं हो रही है.​ जिंदगी में शादी करना जरूरी है. इसलिए, जिंदगी में एक ही सपना है कि किसी तरह होम गार्ड की ही सी सरकारी नौकरी मिल जाए. सुबह से शाम तक इसलिए लगातार मेहनत करता हूं.

इसके पीछे वजह पूछने पर युवक बताता है, जिंदगी में पैसे ही सब कुछ नहीं होता, स्थिरता, सम्मान, भविष्य की सुरक्षा सबसे अहम चीज है. समाज लोग उसी को पूछते हैं, जिसके पास सरकारी नौकरी हो, चाहे वा होम गार्ड का ही क्यों न हो?

सोशल मीडिया पर तीखी बहस

हर माह डेढ़ लाख रुपये कमाने के बावजूद सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले युवक की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो कुछ ही देर में हजारों तक पहुंच गया है. 1.5 लाख कमाई वीडियो, होम गार्ड नौकरी बहस, सरकारी नौकरी क्रेज इंडिया, वायरल वीडियो न्यूज हिंदी, प्राइवेट जॉब बनाम सरकारी नौकरी, सोशल मीडिया डिबेट, होम गार्ड जॉब न्यूज.

वाह यादव जी, आपका लॉजिक अच्छा है

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @YadavManish1001 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो के साथ लिखा गया है कि युवक सिर्फ शादी के लिए होम गार्ड की नौकरी चाहता है, वरना पैसों की उसे कोई कमी नहीं है. पोस्ट के बाद से लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पहले ने लिखा: "सरकारी नौकरी चाहिए शादी के CV के लिए, पैसा चाहिए दूध खुद दे रहा है. यादव जी का logic साफ है: “रोटी घर से आएगी, लेकिन रिश्ता सरकार से”, दूसरे ने लिखा: "सच में नौकरी से ज्यादा पैसा घर बैठ कर दूध बेचने में आता है." इस वीडियो को अभी हजारों लोगों ने देखा है.

नौकरी पाकर क्या करेगा बच्चा?

युवक के सपने पर @BrajTamrakarAm1 ने कहा कि सरकारी नौकरी चाहिए. सिर्फ शादी के CV के लिए. पैसा चाहिए, दूध बेच कर कमा रहा है. यादव जी का logic साफ है.रोटी घर से आएगी, लेकिन रिश्ता सरकार से. यूजर @jain_tokendra ने इस पर अपने कमेंट में लिखा - जब नियत और अभिप्रेरणा ही शादी है तो व्यवस्था में जाकर क्या करेंगे काम या बच्चा?

दरअसल, वायरल वीडियो में युवक कहता है कि वह पैसे के लिए नहीं, बल्कि शादी के लिए सरकारी नौकरी चाहता है. उसका दावा है कि वह दूध का कारोबार करके भी हर महीने डेढ़ लाख रुपये कमाता है, लेकिन समाज में आज भी शादी के लिए सरकारी नौकरी को ही लोग महत्व देते हैं. इसी सोच के कारण वह होम गार्ड की नौकरी पाने की तैयारी कर रहा है.

वीडियो में युवक कहता है वह दूध का कारोबार करके हर महीने करीब डेढ़ लाख रुपये कमाता है. उसे किसी तरह की आर्थिक दिक्कत नहीं है। घर का खर्च अच्छे से चलता है और आमदनी भी ठीक-ठाक है. इसके बावजूद वह होम गार्ड की सरकारी नौकरी पाने के लिए मेहनत कर रहा है. वजह पूछने पर वह सीधे शब्दों में कहता है कि समाज में आज भी शादी के लिए सरकारी नौकरी को सबसे ज्यादा अहम माना जाता है.

सरकारी नौकरी से मिलती है पहचान

युवक का कहना है कि जब तक लड़के के पास सरकारी नौकरी नहीं होती, तब तक कई परिवार शादी के लिए तैयार नहीं होते- चाहे कमाई ज्यादा ही क्यों न हो, लेकिन प्राइवेट काम या बिजनेस को उतनी इज्जत नहीं मिलती. लोग सबसे पहले यही पूछते हैं कि लड़का सरकारी नौकरी में है या नहीं. इसी सोच के कारण वह भी नौकरी की तैयारी कर रहा है. वीडियो में युवक यह भी कहता है कि वह मेहनत सिर्फ इसलिए कर रहा है ताकि समाज में उसकी पहचान बने और शादी में कोई रुकावट न आए. उसके मुताबिक पैसा कमाना मुश्किल नहीं है, लेकिन समाज की सोच बदलना बहुत कठिन है। आज भी कई जगह लड़के की काबिलियत से ज्यादा उसकी नौकरी का नाम देखा जाता है.

Similar News