'बहुत लेडीज कुत्ता के साथ सोती हैं...' कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी को लेकर BJP विधायक का विवादित बयान, सोशल पर वायरल हुआ Video
बिहार के मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार का महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अब बवाल छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. रेणुका चौधरी के संसद में कुत्ता लेकर जाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत सारी लेडीज हैं, जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं.;
बिहार के मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान ने राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाओं की लहर पैदा कर दी है. यह विवाद उस समय भड़का जब मीडिया ने विधायक से पूछा कि कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी संसद में पिल्ला लेकर क्यों पहुंचीं. इसके जवाब में उन्होंने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी, जिसके बाद से विपक्ष और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना लगातार बढ़ती जा रही है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
विधायक के बयान ने न केवल राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है, बल्कि संसद मर्यादा और महिला सम्मान के मुद्दे को भी एक बार फिर केंद्र में ला खड़ा किया है. कांग्रेस और राजद दोनों पार्टियों ने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए बीजेपी से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
ट्विटर पर हमें फॉलो कर पढ़ें खबरें सबसे पहले, क्लिक करें
प्रमोद कुमार के बयान से मचा हड़कंप
मीडिया द्वारा पूछे जाने पर कि रेणुका चौधरी संसद में पिल्ला लेकर क्यों आईं, विधायक प्रमोद कुमार ने कहा "बहुत सारी लेडीज हैं, जो संतुष्टि के लिए कुत्ते के साथ सोती हैं. मोबाइल पर देख लीजिए, सब मिल जाएगा." उनके इस बयान पर भारी विरोध शुरू हो गया. हालांकि अपने बयान पर सफाई देते हुए प्रमोद कुमार ने कहा कि 'उन्होंने महिलाओं का अपमान नहीं किया, बल्कि इस चीज का उदाहरण दिया कि कैसे पश्चिम देशों की सभ्यता हमारे देश पर हावी हो रही है.'
RJD-कांग्रेस का BJP पर हमला
विपक्षी दलों ने विधायक की टिप्पणी को अभद्र और महिलाओं का अपमान बताया है. राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने तीखा आरोप लगाते हुए कहा "क्या प्रधानमंत्री को संतुष्टि तब मिलती है, जब उनके नेता महिलाओं के खिलाफ ऐसी अभद्र टिप्पणियां करते हैं?" कांग्रेस प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन ने कहा कि "यह बयान बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता दर्शाता है."
रेणुका चौधरी क्यों लाई थीं पिल्ला?
यह विवाद 1 दिसंबर को संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन तब शुरू हुआ जब कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक छोटा पिल्ला लेकर संसद पहुंचीं थी. बीजेपी सांसदों ने इसे संसद नियमों का उल्लंघन बताया और आपत्ति जताई थी. जब उनसे पूछा गया कि वे पिल्ला क्यों लेकर आईं, तो उन्होंने कहा "रास्ते में घायल होने की आशंका वाले पिल्ले को बचाने के लिए वे उसे उठाकर ले आईं." उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा था कि "काटने वाले और डसने वाले संसद में बैठे हैं."