30 फीट ऊंची दीवारें, क्रिश्चियन स्टाइल डिजाइन... लालू यादव की नई हवेली का कहीं छोटी बहू से तो नहीं है कनेक्शन?

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि पटना में बन रहा उनका नया आलीशान घर है. महुआ बाग इलाके में साढ़े तीन बीघा जमीन पर तैयार हो रहा यह वेस्टर्न-स्टाइल बंगला अपने ऊंचे सुरक्षा इंतजामों, 30 फीट ऊंची दीवारों और हवेली जैसे डिजाइन के कारण सुर्खियां बटोर रहा है. अभी केवल स्ट्रक्चर तैयार हुआ है और फिनिशिंग का काम शुरू होने वाला है. बताया जा रहा है कि लालू परिवार अगले 6 महीने से एक साल में यहां शिफ्ट करेगा.;

Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 Dec 2025 4:51 PM IST

Lalu Yadav Rabri Devi New House: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है पटना में स्थित उनका नया घर... यह घर इतना आलीशान है कि इसकी चर्चा हर ओर हो रही है. लालू परिवार जल्द ही इस घर में शिफ्ट होगा. अभी तक परिवार 10 सर्कुलर रोड पर स्थित घर में रहता था. 'भास्कर' की रिपोर्ट के मुताबिक, नया घर यहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर है. यह घर वेस्टर्न स्टाइल में बना हुआ है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रिपोर्ट के मुताबिक, लालू परिवार के नए घर की दीवारें बेउर जेल से भी ऊंची हैं. घर में बड़े-बड़े विंडो हैं. महुआ बाग में स्थित यह घर चारों ओर से बाउंड्री से घिरा है. हालांकि, अभी सिर्फ घर का स्ट्रक्चर तैयार हुआ है. फिनिशिंग का काम शुरू किया जा रहा है.

घर बनने में एक साल का लग सकता है समय

लालू यादव के नया साढ़े 3 बीघा जमीन पर तैयार किया जा रहा है. यह घर बिल्कुल हवेली जैसा लगेगा. इस घर में कई कमरे और एक बड़ा हॉल है. अंदर फॉर्म हाउस जैसा नजारा है. हालांकि, घर के पूरी तरह तैयार होने में अभी 6 महीने से 1 साल तक का समय लग सकता है. घर की दीवारें 30 फीट ऊंची हैं.

लालू की इजाजत के बिना कोई घर के अंदर नहीं जा सकता

लालू के इस घर को आधुनिक शैली में बनाया जा रहा है. इस घर को बाहर के मजदूर बना रहे हैं. लालू और राबड़ी भी अपने नए घर को देखने के लिए अक्सर आते रहते हैं. यहां दोनों की इजाजत के बगैर किसी भी बाहरी शख्स को अंदर नहीं जाने दिया जाता.

मेनगेट में ताला बंद कर हमेशा अंदर ही रहता है सुरक्षा में तैनात कर्मचारी

घर की सुरक्षा के लिए एक कर्मचारी को तैनात किया गया है, जो मेनगेट में ताला बंद कर हमेशा अंदर ही रहता है. वह भी बाहरी या स्थानीय लोगों से मिल जुल नहीं सकता. स्थानीय लोगों का कहना है कि घर का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, केवल फिनिशिंग का काम बचा है.

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घर को क्रिश्चियन लोगों की हवेली की तरह बनाया जा रहा है. उसी तरह की बड़ी-बड़ी विंडो भी है. दूर से कोई देखेगा तो लगेगा कि यह मिशनरी वाली बिल्डिंग है.

नए घर का तेजस्वी यादव की पत्नी से तो नहीं है कनेक्शन

बता दें कि स्थानीय लोगों के मुताबिक, नया घर क्रिश्चियन स्टाइल में डिजाइन किया गया है. तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री का असली नाम रचेल गोडिन्हो है, जो ईसाई हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर राजश्री कर लिया. ऐसे में इस बात की चर्चा है कि कहीं छोटी बहू की वजह से तो घर का डिजाइन क्रिश्चियन स्टाइल में तैयार नहीं किया जा रहा है. 

Similar News