राबड़ी देवी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं और राज्य की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा हैं. साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली राबड़ी देवी ने बिना सक्रिय राजनीतिक अनुभव के 1997 में मुख्यमंत्री पद संभाला. यह वह दौर था जब लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद उन्होंने जिम्मेदारी उठाई. राबड़ी देवी ने तीन कार्यकालों तक बिहार की राजनीति को दिशा दी. उनके नेतृत्व को सरलता, धैर्य और परिवारवाद की राजनीति से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी सत्ता संचालन की क्षमता दिखाई.