बिहार चुनाव के बीच खेसारी लाल यादव को लगा जोर का झटका! क्या टूटेगा 14 करोड़ का सपना? बोले- जो होगा, देखा जाएगा
बिहार चुनाव के बीच भोजपुरी स्टार और आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव मुश्किल में हैं. मुंबई नगर निगम ने उनके मीरा रोड स्थित 14 करोड़ के बंगले पर अवैध निर्माण का नोटिस भेजा है, जिस पर बुलडोजर चलने की आशंका जताई जा रही है. वोटिंग से ठीक पहले आए इस नोटिस ने खेसारी को भावुक कर दिया. उन्होंने कहा, “ये मेरी खून-पसीने की कमाई से बनाया हुआ घर है, अब आगे भगवान की मर्जी.”;
Khesari Lal Yadav, BMC House Demolition Notice: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग के बीच भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव एक तरफ जहां अपने चुनावी प्रचार में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर मुंबई में उनके बंगले पर बुलडोजर चलने की आशंका ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. छपरा सीट से आरजेडी के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़ रहे खेसारी को मुंबई नगर निगम (BMC) ने उनके मीरा रोड स्थित बंगले को लेकर नोटिस भेजा है.
आरोप है कि बंगले में अनधिकृत निर्माण (illegal construction) किया गया है. नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है कि अगर निर्धारित समय में जवाब नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जा सकती है.
“खून-पसीने से बनाया घर, अब भगवान की मर्जी”
वोटिंग से महज दो दिन पहले नोटिस मिलने पर खेसारी लाल भावुक हो उठे. 'बिहार तक' से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने उस घर को खून-पसीना एक करके बनाया है. अगर भगवान की यही मर्जी है तो मैं क्या कर सकता हूं. बड़ी शिद्दत से बनाया था, अब जो होगा देखा जाएगा.”
खेसारी ने कहा कि यह घर उनकी जिंदगी की मेहनत का नतीजा है और इसमें उनका सपना बसता है. उन्होंने कहा, “वो मेरा सपनों का घर है, मीरा रोड पर बनाया था बड़ी मेहनत से. अब सही क्या है, गलत क्या है, ये मुझे नहीं पता। लेकिन जो भी होगा, मैं स्वीकार करूंगा।”
चुनावी मैदान में भी डटे खेसारी
मुंबई में विवाद के बावजूद खेसारी लाल यादव बिहार के छपरा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी मैदान में सक्रिय हैं. वे लगातार मतदाताओं से मिल रहे हैं और एनडीए के खिलाफ परिवर्तन की राजनीति की बात कर रहे हैं. खेसारी ने कहा, “मैं व्यवस्था के खिलाफ लड़ने आया हूं. अपनी बिहार की जनता के लिए, बेहतर रोजगार और शिक्षा के लिए... मैं चाहता हूं कि तेजस्वी यादव जी को एक मौका मिले. जब सरकारें बदलती हैं तो परिवर्तन होता है.”
खेसारी का 14 करोड़ का सपनों का बंगला
खेसारी लाल यादव का यह शानदार बंगला मुंबई के मीरा रोड पर स्थित है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹14 करोड़ बताई जाती है. बताया जा रहा है कि इसी इलाके में पहले अभिनेता कुणाल खेमू और बजरंगी भाईजान फेम बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा भी रह चुके हैं. फिलहाल बीएमसी की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या खेसारी के बंगले पर वाकई बुलडोजर चलता है या उन्हें राहत मिलती है.