Begin typing your search...

कांग्रेस और RJD के लोग एक-दूसरे के बाल नोंचने... अररिया में PM मोदी की रैली, विपक्ष को दिखाया आईना - 10 बातें

PM Modi Araria Rally: पीएम मोदी ने वोटिंग के दौरान आज अररिया में रैली निकाली और विपक्ष पर हमला किया. उन्होंने कहा, बिहार में जंगलराज की सरकार, 1990 से 2005 तक, 15 साल तक रही, जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया.

कांग्रेस और RJD के लोग एक-दूसरे के बाल नोंचने... अररिया में PM मोदी की रैली, विपक्ष को दिखाया आईना - 10 बातें
X
( Image Source:  @BJP4India )

PM Modi Araria Rally: बिहार में गुरुवार 6 नवंबर यानी आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान हो रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने इस बार जमकर चुनाव प्रचार किया और जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं. इसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अररिया के फारबिसगंज पहुंचे.

पीएम मोदी ने वोटिंग के दौरान अररिया में रैली निकाली. प्रधानमंत्री छठी बार फारबिसगंज यात्रा पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता से वोट करने की अपील की. साथ ही कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. उन्होंने क्षेत्र के विकास और युवाओं के भविष्य को बेहतर करने की चर्चा भी की.

पीएम मोदी का संबोधन

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. बिहार के युवाओं में भी अभूतपूर्व उत्साह है. आज पूरे बिहार से एक ही आवाज आ रही है-फिर एक बार NDA सरकार.
  2. प्रधानमंत्री ने कहा, बिहार की इसी भावना के पीछे माताओं-बहनों की उम्मीदें हैं और नौजवानों के सपने हैं. नौजवानों, मोदी की ये गारंटी लिख कर रखो- आपका सपना ही, मोदी का संकल्प है.
  3. उन्होंने कहा, बिहार में जंगलराज की सरकार, 1990 से 2005 तक, 15 साल तक रही, जंगलराज ने बिहार को बर्बाद कर दिया.
  4. विपक्षी पार्टियों ने सरकार चलाने के नाम पर आपको सिर्फ लूटा गया. जंगलराज के 15 साल में बिहार में कितने एक्सप्रेसवे बने- शून्य, यानि निल बटे सन्नाटा.
  5. उन्होंने कहा कि जंगलराज के उन 15 वर्षों में, बिहार में एक भी IIT या IIM नहीं आया. एक पूरी पीढ़ी का भविष्य राजद के नेता खा गए.
  6. बिहार में 90 का दशक आया और बिहार पर RJD के जंगलराज ने हमला कर दिया. जंगलराज मतलब - कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु-संस्कार, करप्शन और कुशासन.
  7. पीएम मोदी ने कहा, NDA की सरकार में नीतीश जी ने बहुत मेहनत से बिहार को जंगलराज से बाहर निकाला है. 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार के विकास में नई तेजी आई है.
  8. उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते कहा, कांग्रेस हो या RJD, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था से कोई मतलब नहीं है. इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं.
  9. मोदी ने कहा कि अभी तो ये शुरुआत है, चुनाव परिणाम आने दीजिए, ये कांग्रेस और RJD के लोग एक-दूसरे के बाल नोंचने वाले हैं.
  10. NDA सरकार पूरी ईमानदारी से एक-एक घुसपैठिए की पहचान कर उसे देश से बाहर निकालने में जुटी है, लेकिन ये RJD और कांग्रेस वाले घुसपैठियों को बचाने में जुटे हैं. ये घुसपैठियों को बचाने के लिए झूठ फैलाते हैं, लोगों को गुमराह करने के लिए राजनीतिक यात्राएं निकालते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025बिहारनरेंद्र मोदी
अगला लेख