चुनावी नजदीकियां बढ़ा रही लालू के परिवार में कलह! अब तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को किया अनफॉलो- इन पांच लोगों को कर रहे फॉलो
बिहार विधानसभा चुनाव की नजदीकियों के बीच लालू परिवार में विवाद बढ़ गया है तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को X (पूर्व में ट्विटर) पर अनफॉलो कर दिया है अब वे सिर्फ पांच लोगों को फॉलो कर रहे हैं, जिनमें उनके माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी, बहन राज लक्ष्मी यादव और दो अन्य शामिल हैं तेज प्रताप ने हाल ही में अपनी नई पार्टी, जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है और 13 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की सूची घोषित करेंगे वे महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जो पहले RJD के मुकेश कुमार रौशन के पास थी.;
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटों के बीच तनाव उभर कर सामने आया है. बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को X (पूर्व ट्विटर) पर अनफॉलो कर दिया है. इससे पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहनों, मीसा यादव और हेमा यादव को भी अनफॉलो किया था. अब उनके फॉलो में केवल पांच अकाउंट हैं. जिनमें उनके माता-पिता लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी, तथा बहन राज लक्ष्मी यादव शामिल हैं.
तेज प्रताप यादव ने हाल ही में अपनी नई पार्टी, जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है और उन्होंने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 13 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी. यह एलान बिहार की राजनीतिक जमीन पर महत्वपूर्ण बदलाव ला सकता है.
तेज प्रताप का महुआ से चुनाव
तेज प्रताप यादव खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, जहां उन्होंने 2015 में जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा, 'मैं परसों अपने उम्मीदवारों का एलान करूंगा. परसों जोरदार एलान होगा... मैं महुआ से चुनाव लड़ूंगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे अन्य पार्टियों से बातचीत कर रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, 'सब लोग मुझसे मिलने आ रहे हैं.'
परिवार और पार्टी से निष्कासन
तेज प्रताप को RJD और यादव परिवार से निष्कासित कर दिया गया था, एक फेसबुक पोस्ट विवाद के बाद जिसमें उन्होंने एक महिला के साथ अपने लंबे समय के रिश्ते का दावा किया था इस विवाद ने उनके पुराने वैवाहिक विवाद को भी याद दिला दिया था तेज प्रताप ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया था. उन्होंने ऐश्वर्या, पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती, से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों में ऐश्वर्या ने उनके घर छोड़ दिया था और तलाक की याचिका फैमिली कोर्ट में लंबित है.
बिहार चुनाव का राजनीतिक परिदृश्य
RJD से निष्कासन के बाद तेज प्रताप ने JJD का गठन किया वर्तमान में महुआ सीट RJD नेता मुकेश कुमार रौशन के पास है. बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी इस चुनावी मुकाबले में NDA (BJP और JD(U) नेतृत्व) और INDIA ब्लॉक (तेजस्वी यादव के नेतृत्व में RJD) आमने-सामने होंगे JJD केवल नया खिलाड़ी नहीं है; प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने भी राज्य की सभी 243 सीटों पर दावा किया है.