BPSC 71st Prelims Result 2025 Out: 912 सेंटर, 3.16 लाख परीक्षार्थी… पास सिर्फ 14,261, ऐसे चेक करें रिजल्ट

BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिए गए हैं. कुल 14,261 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं. अभ्यर्थी bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट PDF डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए 1,264 पदों पर नियुक्ति होगी. रिजल्ट डाउनलोड लिंक, मेरिट सूची और पदों का पूरा विवरण यहां पढ़ें.;

( Image Source:  Sora AI )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 19 Nov 2025 9:28 AM IST

बिहार की सबसे प्रतिष्ठित भर्ती परीक्षाओं में से एक BPSC 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. सोमवार शाम आयोग ने रिजल्ट की पीडीएफ जारी कर दी, जिसके साथ ही लाखों उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गईं. बड़ी संख्या में छात्रों ने इस परीक्षा को राज्य की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक बताया, जहाँ सफलता प्रतिशत बेहद कम रहा.

इस बार परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों की संख्या और उपलब्ध पदों के बीच का भारी अंतर एक बार फिर यह संकेत देता है कि बिहार में प्रतियोगी परीक्षाओं का दबाव लगातार बढ़ रहा है. 4.7 लाख आवेदकों में से सिर्फ 14,261 उम्मीदवारों का चयन होना यह बताता है कि परीक्षा न सिर्फ कठिन थी बल्कि प्रतिस्पर्धा भी तीव्र थी. अब निगाहें मुख्य परीक्षा की तैयारी और कटऑफ़ एनालिसिस पर टिकी हैं.

परीक्षा परिणाम जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर 71वीं प्रारंभिक परीक्षा की मेरिट लिस्ट और रिजल्ट पीडीएफ जारी किया है. अभ्यर्थी सीधे वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर के आधार पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इस बार रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवार परीक्षा में बैठे थे, जिसके कारण परिणाम का इंतजार और भी बड़ा हो गया था.

3.16 लाख में से सिर्फ 14,261 उम्मीदवार सफल

आयोग के अनुसार 4,71,012 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जबकि 3,16,762 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से केवल 14,261 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. इनमें 13,368 उम्मीदवार संयुक्त सेवा (71वीं CCE) के लिए. 893 उम्मीदवार वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए योग्य घोषित किए गए हैं. कम सफलता दर यह दर्शाती है कि इस बार परीक्षा का स्तर काफी ऊंचा रखा गया था.

1,264 पदों पर होगी भर्ती

आयोग ने इस बार कुल 1,264 पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा है. कुछ प्रमुख पद इस प्रकार हैं:

  • वरिष्ठ उप कलेक्टर — 100 पद
  • वित्तीय प्रशासनिक अधिकारी — 79 पद
  • ब्लॉक सहकारिता अधिकारी — 502 पद
  • ब्लॉक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी — 459 पद
  • ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी — 22 पद
  • श्रम अधीक्षक — 10 पद

यह स्पष्ट है कि अधिकतर पद बिहार प्रशासनिक ढांचे के स्तर को मज़बूत करने से जुड़े हैं.

912 केंद्रों पर परीक्षा, 37 जिलों में कड़ी निगरानी

13 सितंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा को लेकर इस बार सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया गया था. बिहार के 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई. उच्च संख्या के बावजूद परीक्षा शांतिपूर्ण रही और किसी बड़े व्यवधान की सूचना नहीं मिली.

ऐसे डाउनलोड करें मेरिट लिस्ट PDF

रिजल्ट देखने की प्रक्रिया बेहद आसान है. अभ्यर्थी इस प्रकार अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर BPSC 71st CCE Prelims Merit List PDF के लिंक पर क्लिक करें
  • PDF डाउनलोड करें
  • अपना रोल नंबर खोजें
  • आवश्यक होने पर पीडीएफ की एक प्रिंट कॉपी भी सुरक्षित रखें

मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुटे अभ्यर्थी

रिजल्ट आते ही चयनित उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. विश्लेषकों का मानना है कि मुख्य परीक्षा में इस बार समसामयिक मुद्दों और विश्लेषणात्मक लेखन का महत्व ज्यादा रहेगा. अभ्यर्थियों के अनुसार कठिनाई स्तर बढ़ने की संभावना है, इसलिए अभी से रणनीति बनाना जरूरी होगा.

Similar News