Begin typing your search...

ICSE-ISC परीक्षा 2026 का डेटशीट जल्द होगा जारी, छात्रों में बढ़ी उत्सुकता; जानें कब और कैसे करें डाउनलोड

CISCE जल्द ही ICSE (10वीं) और ISC (12वीं) परीक्षा 2026 की डेटशीट जारी करने जा रहा है. छात्र नवंबर के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट cisce.org से टाइमटेबल डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीद है कि परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच आयोजित होंगी. जानें कैसे डाउनलोड करें डेटशीट और किन बातों का रखें ध्यान.

ICSE-ISC परीक्षा 2026 का डेटशीट जल्द होगा जारी, छात्रों में बढ़ी उत्सुकता; जानें कब और कैसे करें डाउनलोड
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 31 Oct 2025 2:47 PM

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से आयोजित होने वाली ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12वीं) परीक्षा की डेटशीट का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है. लाखों छात्र और अभिभावक इस घोषणा पर निगाहें गड़ाए बैठे हैं, क्योंकि यह तय करेगा कि फरवरी से शुरू होने वाले एग्जाम की तैयारी किस गति से आगे बढ़ाई जाए.

सूत्रों के मुताबिक, CISCE नवंबर 2025 के अंत तक डेटशीट जारी कर सकता है. पिछले वर्षों की तरह, डेटशीट इस बार भी PDF फॉर्मेट में आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे फेक लिंक या अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही टाइमटेबल डाउनलोड करें.

नवंबर में जारी हो सकती है डेटशीट

पिछले रुझानों के अनुसार, CISCE ने वर्ष 2025 में भी 25 नवंबर को डेटशीट जारी की थी. उस समय कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 27 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से 5 अप्रैल तक आयोजित हुई थी. उम्मीद है कि इस बार भी इसी समयावधि में परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा.

ऐसे करें डेटशीट डाउनलोड

जैसे ही CISCE की ओर से डेटशीट जारी की जाएगी, छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisce.org
  • पर जाएं.
  • होमपेज पर “ICSE/ISC Timetable 2026” लिंक पर क्लिक करें.
  • PDF खुलने पर अपनी कक्षा के अनुसार विषयवार तारीखें देखें.
  • आगे की तैयारी के लिए डेटशीट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.

परीक्षा कब से शुरू हो सकती है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICSE (10वीं) की परीक्षाएं 16 फरवरी 2026 से मार्च मध्य तक, जबकि ISC (12वीं) की परीक्षाएं फरवरी के अंत से अप्रैल 2026 तक चल सकती हैं. हालांकि, CISCE की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है.

छात्रों को दी गई अहम सलाह

बोर्ड ने छात्रों को आगाह किया है कि वे किसी भी प्रकार की गैर-आधिकारिक डेटशीट या सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें. साथ ही, परीक्षा की तैयारी के दौरान मॉडल पेपर और पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का अभ्यास करने की सलाह दी गई है, ताकि समय प्रबंधन और परीक्षा रणनीति मजबूत हो सके.

इंतजार के बाद जल्द आएगा टाइमटेबल

ICSE और ISC परीक्षाएं हर साल देशभर के लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ी होती हैं. इसलिए डेटशीट का जारी होना केवल एक शेड्यूल नहीं, बल्कि पूरे सत्र की दिशा तय करता है. नवंबर में इसके जारी होते ही छात्रों की रणनीति और तैयारी में तेजी आने की संभावना है. अब सभी की निगाहें CISCE के आधिकारिक ऐलान पर टिकी हैं.

करियर
अगला लेख