Begin typing your search...

CBSE ने जारी की CTET 2025 परीक्षा की तारीख, 132 शहरों में होगी परीक्षा; जानें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस

CBSE ने CTET 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. परीक्षा 08 फरवरी 2026 को 132 शहरों में आयोजित होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. CTET पेपर-I के लिए दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन अनिवार्य है और पेपर-II के लिए बीएड/इंटीग्रेटेड बीएड/बीएससी बीएड आवश्यक है. परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार समय पर रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें. CTET 2025 के लिए पात्रता, परीक्षा शुल्क और पाठ्यक्रम अपडेट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.

CBSE ने जारी की CTET 2025 परीक्षा की तारीख, 132 शहरों में होगी परीक्षा; जानें रजिस्ट्रेशन का पूरा प्रोसेस
X
( Image Source:  sora ai )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 25 Oct 2025 3:14 PM

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. बोर्ड जल्द ही परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम, पात्रता, परीक्षा शुल्क और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा. इसलिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, CTET 2025 परीक्षा 08 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी. इस बार यह परीक्षा 132 शहरों में कराई जाएगी और इसका 21वां संस्करण होगा. परीक्षा दो पेपरों (पेपर-I और पेपर-II) में आयोजित की जाएगी और उम्मीदवार अपनी सुविधा अनुसार इनमें शामिल हो सकते हैं. साथ ही यह परीक्षा 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, ताकि देश भर के उम्मीदवारों के लिए यह आसान और सुलभ हो.

CTET 2025 में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सीधी है. सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करना होगा. इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध CBSE CTET 2025 लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी भरें. इस दौरान परीक्षा शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा.

फॉर्म सबमिशन और सावधानियां

रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट करने से पहले सभी विवरणों को ध्यानपूर्वक जांचें. किसी भी गलती के सुधार के लिए समय रहते फॉर्म को एडिट किया जा सकता है. अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें. यह प्रिंट आउट परीक्षा के समय आपके काम आ सकता है.

कौन कर सकता है आवेदन?

पेपर-1 के लिए वे उम्मीदवार पात्र होंगे, जिन्होंने दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन पूरा किया हो या इसमें अध्ययनरत हों. पेपर-2 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड या बीएससी बीएड होना अनिवार्य है. यह पात्रता सुनिश्चित करती है कि शिक्षक पदों के लिए योग्य उम्मीदवार ही परीक्षा में शामिल हों.

उम्मीदवारों के लिए सलाह

CTET 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को समय पर रजिस्ट्रेशन और दस्तावेजों की तैयारी करनी चाहिए. साथ ही परीक्षा से संबंधित अपडेट्स और नोटिफिकेशन्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित विजिट करना आवश्यक है. इससे उम्मीदवार समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे.

करियर
अगला लेख