Bihar Poll Results 2025: बिहार का किंग कौन? 14 नवंबर को हो जाएगा तय, जानें मतगणना से जुड़े हर सवाल का जवाब

बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं और साधारण बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता है. परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. यह चुनाव तय करेगा कि नीतीश कुमार की जेडीयू-भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए सत्ता बरकरार रख पाता है या तेजस्वी यादव की आरजेडी के नेतृत्व वाला भारत ब्लॉक नौ बार के मुख्यमंत्री को सत्ता से बेदखल करने में सफल होगा.;

Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 10 Nov 2025 12:12 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रोमांच अब चरम पर है. पहले और दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें मतगणना (Counting) पर टिकी हैं. अहम सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू-बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सत्ता बरकरार रखता है या तेजस्वी यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेतृत्व वाला इंडिया ब्लॉक नौ बार के सीएम को हटाने में कामयाब होता है. जनता ने अपना फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है और अब इंतजार है कि कौन-सी पार्टी जनता का विश्वास जीतकर सत्ता में वापसी करेगी. इस रिपोर्ट में जानें बिहार चुनाव रिजल्ट की डेट, टाइम, मतगणना की प्रक्रिया, चुनाव परिणाम अपडेट और कहां देखें लाइव अपडेट?

बिहार चुनाव 2025 के परिणाम 11 नवंबर को सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में दो चरणों में मतदान पूरा होने के बाद 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में 18 जिलों के 121 निर्वाचन क्षेत्रों में 65.08% मतदान हुआ, जो पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में मतदाताओं की भागीदारी में लगभग 8% ज्यादा है. 2020 के विधानसभा चुनावों में दर्ज 57.29% मतदान से काफी अधिक है. अब 11 नवंबर यानी होने वाले दूसरे चरण में गया, नवादा, जमुई, भागलपुर और पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया सहित 20 जिलों के शेष 122 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा.

इस बार क्या दांव पर है?

भाजपा, जदयू, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) और छोटे सहयोगियों से मिलकर बनी सत्तारूढ़ एनडीए के पास निवर्तमान विधानसभा में वर्तमान में 132 विधायकों का समर्थन है, जो बहुमत के लिए आवश्यक 122 के आंकड़े से काफी ऊपर है. करीब दो दशक से बिहार की राजनीति में एक प्रमुख व्यक्ति रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 से कई बार गठबंधन बदले हैं. उनके उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा एनडीए सरकार में भाजपा का नेतृत्व कर रहे हैं.

दूसरी तरफ विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव, आरजेडी के नेतृत्व वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में लाने के लिए बेरोजगारी और विकास में कमी जैसे मुद्दों का फायदा उठाने की उम्मीद कर रहे हैं.

राजनीति के नए खिलाड़ी प्रशांत किशोर

इस चुनाव में एक और दिलचस्प बात यह है कि राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एंट्री मारी है,जो अपनी नई पार्टी जन सुराज पार्टी (JSP) के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. किशोर की पार्टी ने सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और खुद को एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बाहर एक तीसरे मोर्चे के रूप में स्थापित किया है.

2020 चुनाव के परिणाम

साल 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए ने 125 सीटें जीतकर मामूली अंतर से जीतकर सदन में बहुमत हासिल किया था. भाजपा को 74 सीटें मिलीं, जबकि जदयू को 43 सीटें मिलीं. हम को चार, वीआईपी जो उस सयम एनडीए का हिस्सा थी को चार और एलजेपी रामविलास को 1 सीटें मिली थी.

वहीं आरजेडी को 75 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. कांग्रेस को 19, वामपंथी पार्टियों को 16, एआईएमआईएम को 5,  लेकिन अंततः नीतीश कुमार ने भाजपा के समर्थन से सरकार बनाई. शेष सीटों पर निर्दलीय व अन्य की जीत हुई थी.

1995 के बाद से बदलते गठबंधनों ने बिहार के राजनीतिक को प्रभावित किया है. 2022 में नीतीश कुमार की राजद के साथ सरकार बनाई और 17 महीने बाद लोकसभा चुनाव से पहले यानी 2024 में एनडीए में फिर से शामिल हो गए.

14 नवंबर को होने वाली मतगणना से पता चलेगा कि क्या नीतीश कुमार अपने लंबे राजनीतिक करियर को रिकॉर्ड दसवें कार्यकाल के साथ आगे बढ़ाएंगे या तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में एक पीढ़ीगत बदलाव लाएंगे.

परिणाम कब घोषित होंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम 14 नवंबर, 2025 को घोषित किए जाएंगे.

कितने चरण में हुए चुनाव

चुनाव दो चरणों में हो हुए हैं. पहले चरण में वोटिंग 6 नवंबर हुई थी. दूसरे चरण के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा.

बिहार विधानसभा में कितनी सीटें हैं?

बिहार विधानसभा में 243 सीटें हैं और साधारण बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है.

चुनाव लड़ रही पार्टियां

बिहार इस बार मुख्य मुकाबला एनडीए (भाजपा, जेडीयू, हम,एलजेपीआर और इंडिया ब्लॉक (आरजेडी, कांग्रेस, वाम दल, वीआईपी) के बीच है. प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है. इसके अलावे भी कई छोटे-छोटे दल चुनाव मैदान में हैं.

पहले चरण में मतदान प्रतिशत कितना रहा?

पहले चरण में 65.08% मतदान हुआ, जो 2020 और 2024 के चुनावों से ज्यादा है.

वर्तमान मुख्यमंत्री कौन हैं?

जेडीयू के नीतीश कुमार वर्तमान मुख्यमंत्री हैं, जो एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

कहां देखें चुनाव परिणाम?

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://results.eci.gov.इन  पर हर सीट का लाइव अपडेट मिलेगा. इसके अलावा प्रमुख न्यूज चैनलों की वेबसाइट पर जाकर आप चुनाव परिणाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. ECI ऐप और गूगल पर “Bihar Election Result 2025” सर्च करने से भी सीट वार अपडेट मिलेंगे.

कहां-कहां होगी मतगणना?

राज्य भर में 38 जिलों के 55 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. हर विधानसभा सीट के लिए अलग टेबल और राउंड वाइज काउंटिंग होगी. हर राउंड के बाद उम्मीदवारों के वोट शेयर की घोषणा की जाएगी.

Similar News