बिहार चुनाव 2025: दूसरे चरण का प्रचार थमा, अब 11 नवंबर को 3.70 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर तय करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत

बिहार चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार रविवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया. इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होना है, जिसमें 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति एवं 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं. कुल 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. अभियान के अंतिम दिन पीएम मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महागठबंधन के चेहरे तेजस्वी यादव सहित तमाम नेताओं ने रैलियों के माध्यम से आखिरी जनसमर्थन जुटाया. मतदान 11 नवंबर को होगा और परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे.;

( Image Source:  statemirrornews )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 Nov 2025 8:50 PM IST

Bihar Election 2025 Phase 2 Campaign Ends: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का प्रचार रविवार शाम छह बजे समाप्त हो गया. अब मतदाता मंगलवार, 11 नवंबर को मतदान के जरिए अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे. इस चरण में कुल 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, जिनमें 101 सामान्य, 19 अनुसूचित जाति और 2 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीटें शामिल हैं.

चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 1 करोड़ 95 लाख 44 हजार 41 पुरुष, 1 करोड़ 74 लाख 68 हजार 572 महिलाएं और 943 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं.

45 हजार से अधिक मतदान केंद्र

आयोग ने बताया कि इस चरण के लिए 45 हजार से अधिक (45399) मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रत्येक केंद्र पर औसतन 815 मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से 595 बूथ महिलाओं और 91 बूथ दिव्यागों द्वारा संचालित किया जाएगा. वहीं, 316 मॉडल बूथ भी बनाए गए हैं.

सत्ता-विपक्ष ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत

अंतिम दिन के प्रचार में सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एनडीए के समर्थन में कई जनसभाएं कीं. वहीं, विपक्षी महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव, मीसा भारती, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (वर्चुअल संदेश) और कांग्रेस के राहुल गांधी ने मतदाताओं से बदलाव के लिए अपील की.

एनडीए की ओर से विकास, सुशासन और स्थिरता को मुद्दा बनाया गया है, जबकि महागठबंधन बेरोजगारी, महंगाई, शिक्षक भर्ती और भ्रष्टाचार जैसे विषयों को लेकर मतदाताओं के बीच उतरा है. तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार अब बदलाव चाहता है,” वहीं अमित शाह ने विपक्ष पर 'झूठे वादे और जंगलराज की वापसी की कोशिश' का आरोप लगाया.

तीन सीटों पर 22-22 उम्मीदवार

कैमूर की चैनपुर, रोहतास की सासराम और गया शहर सीट पर 22-22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, सुगौली, लौरिया, चनपटिया, रक्सौल, बनमनखी और त्रिवेणीगंज सीट पर सबसे कम 5-5 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के सख्त इंतज़ाम किए हैं. सभी जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और ड्रोन से निगरानी की जाएगी. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी.

दूसरे चरण के बाद बिहार विधानसभा चुनाव का तीसरा और अंतिम चरण शेष रहेगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, दूसरे चरण का परिणाम राज्य की सत्ता के समीकरण को निर्णायक रूप से प्रभावित कर सकता है, क्योंकि इसमें पटना, नालंदा, गया, जहानाबाद, और मधुबनी जैसे राजनीतिक रूप से अहम जिले शामिल हैं.

बिहार की राजनीति में अब सबकी नज़र 11 नवंबर पर टिकी है, जब करोड़ों मतदाता अपने मत से तय करेंगे कि 2025 में सूबे की सत्ता पर कौन काबिज होगा - एनडीए की वापसी होगी या महागठबंधन का नया दौर शुरू होगा.

Similar News