NDA में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सेट! BJP-JDU को मिली 101-101 सीटें- जानें मांझी, कुशवाहा और चिराग को मिली कितनी सीट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र एनडीए (NDA) ने अपनी सीट शेयरिंग फॉर्मूला फाइनल कर लिया है भाजपा और जेडीयू दोनों ही पार्टियां इस बार 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस जानकारी की पुष्टि की है, जिससे आगामी बिहार चुनाव की राजनीति और भी रोचक हो गई है.;
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए ने अपनी सीट शेयरिंग फॉर्मूला का एलान कर दिया है केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बताया कि अगले महीने होने वाले चुनाव में भाजपा और जनता दल (यू) 243 सदस्यीय विधानसभा में 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 29 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) को छह-छह सीटें मिली हैं
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार में एनडीए सहयोगियों ने सीट आवंटन को स्वागत योग्य माना और यह सभी पार्टियों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में तय हुआ प्रधान ने ट्वीट कर लिखा, "एनडीए सहयोगियों ने सौहार्दपूर्ण माहौल में सीटों का वितरण पूरा कर लिया है एनडीए की सभी पार्टियों के कार्यकर्ता और नेता इसका गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं बिहार तैयार है और एनडीए की सरकार फिर से बनेगी"
BJP और JDU को बराबर सीटें
एनडीए के इस फॉर्मूले में भाजपा और JDU को बराबर 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का अधिकार मिला है यह सीट शेयरिंग भाजपा के लिए एक मजबूत रणनीति मानी जा रही है क्योंकि पार्टी लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने की तैयारी में है.
RLJP, RLM और HAM की स्थिति
चिराग पासवान की RLJP को 29 सीटें मिली हैं, जबकि RLM और HAM को छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ने का अवसर मिला HAM के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पहले सीट आवंटन को लेकर असंतोष जताया था, उन्होंने न्यूनतम 15 सीटों की मांग की थी, लेकिन उन्हें केवल 7-8 सीटें प्रस्तावित की गईं
मांझी ने साफ किया कि उनकी पार्टी चुनाव से बाहर रहना पसंद करेगी यदि उन्हें "सम्मानजनक संख्या" में सीटें नहीं मिलतीं हालांकि, दिल्ली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई चर्चा के बाद सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बन गई और मांझी पटना के लिए रवाना हो गए
HAM और MLC सीट का भविष्य
सूत्रों के अनुसार, HAM भविष्य में एक MLC सीट पर भी चुनाव लड़ सकती है इससे पहले HAM और RLM ने दो-फेज़ बिहार विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ने की धमकी दी थी, लेकिन अब सीट शेयरिंग फॉर्मूला पर सहमति बन जाने के बाद यह विवाद समाप्त हो गया है
चुनावी रणनीति और NDA की तैयारी
एनडीए के इस फॉर्मूले के बाद राज्य में चुनावी रणनीति स्पष्ट हो गई है भाजपा और JDU के लिए यह लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटने का मौका है सभी सहयोगी पार्टियों ने फॉर्मूले का स्वागत किया है और अब बिहार में एनडीए की सरकार की संभावना मजबूत नजर आ रही है
NDA सीट शेयरिंग में किसे कितनी सीट मिली?
भाजपा (BJP) – 101 सीटें
जेडीयू (JDU) – 101 सीटें
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) – 29 सीटें
रालोसपा (RLM) – 6 सीटें
हाम (HAM) – 6 सीटें