बिहार में सबसे ज्यादा वोटों से किस उम्मीदवार ने दर्ज की जीत? इन 12 सीटों पर 50 हजार से ज्यादा का रहा अंतर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जहां बीजेपी, जदयू और लोजपा (RV) सहित गठबंधन की पार्टियों ने कई सीटों पर रिकॉर्ड बढ़त बनाई. राज्य में 12 ऐसे विधानसभा क्षेत्र रहे, जहां उम्मीदवारों ने 50,000 से अधिक वोटों के अंतर से एकतरफा जीत हासिल की. सबसे बड़ी जीत रुपौली सीट पर जदयू के कलाधर प्रसाद मंडल ने दर्ज की, जबकि दीघा, गोपालपुर, औराई, आलमनगर, राजगीर, धमदहा, झंझारपुर, जमुई, पीरपैंती, बांकीपुर और रोसेरा में भी एनडीए और अन्य दलों के उम्मीदवारों ने भारी अंतर से विपक्ष को शिकस्त दी. यह नतीजे एनडीए की व्यापक जनस्वीकृति, मजबूत संगठन और उम्मीदवारों की स्थानीय पकड़ को दर्शाते हैं.;

( Image Source:  ANI )

Bihar Election Results 2025, Big Margin Victory Seats: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की, जबकि महागठबंधन का सूपड़ा साफ हो गया. बीजेपी ने 89, जदयू ने 85, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) ने 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, राजद ने 25, कांग्रेस ने 6, CPI (ML) (L) ने 2 और CPI (M) ने 1 सीट पर जीत दर्ज की, जबकि AIMIM को 5, IIP को 2 और BSP को 1 सीट पर जीत मिली. कुछ सीटें ऐसी रहीं, जहां उम्मीदवारों ने एकतरफा जीत हासिल की. यहां जीत-हार का अंतर 50 हजार से ज्यादा वोटों का रहा.

आइए, ऐसी 5 सीटों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जहां उम्मीदवारों की जीत का अंतर 50 हजार से ज्यादा रहा. इसके साथ ही, यह भी जानेंगे कि ये उम्मीदवार किस पार्टी के हैं और इन्हें कितने वोट मिले...

1- रुपौली सीट

अगर बात बिहार में सबसे ज्यादा वोट से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार की करें तो उनका नाम कलाधर प्रसाद मंडल हैं. उन्होंने रुपौली सीट से 73572 वोटों से जीत दर्ज की. जदयू उम्मीदवार मंडल को 124826 वोट मिले, जबकि राजद उम्मीदवार बीमा भारती को महज 51254 वोट मिले.

2- दीघा सीट

बिहार में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने के मामले में दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार संजीव चौरसिया रहे. उन्होंने दीघा सीट पर CPI (ML) (L) की दिव्या गौतम को 59079 वोटों से हराया. संजीव को 111001 वोट मिले, जबकि दिव्या को 51922 वोट मिले.

3- गोपालपुर सीट

गोपालपुर सीट से जदयू उम्मीदवार शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रेम सागर उर्फ डबलू यादव को 58135 वोटों से हराया. शैलेश को 108630, जबकि प्रेम सागर को 50495 वोट मिले.

4- औराई सीट

औराई सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमा निषाद ने 57206 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने विकास इंसान पार्टी के भोगेंद्र सहनी को हराया. रमा को 104085 वोट मिले, जबकि सहनी को 46879 वोट मिले.

5- आलमनगर सीट

आलमनगर सीट से नरेंद्र नारायण यादव ने 55465 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने VIP के नबीन कुमार को हराया. नरेंद्र को 138401, जबकि नबीन को 55465 वोट मिले.

6- राजगीर सीट

राजगीर सीट से जदयू उम्मीदवार कौशल किशोर ने 55528 वोटों से CPI (ML) (L) के बिश्वनाथ चौधरी को शिकस्त दी. कौशल को 107811, जबकि बिश्वनाथ को 52383 वोट मिले.

7- धमदहा सीट

धमदहा सीट से JDU की लेशी सिंह ने 55159 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होने राजद के संतोष कुमार को हराया. लेशी को 138750 वोट मिले, जबकि संतोष को 83591 वोट मिले.

8- झंझारपुर सीट

झंझारपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार नीतीश मिश्रा ने 54849 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने CPI के राम नारायण यादव को हराया. मिश्रा को 107958 वोट मिले, जबकि यादव को 53109 वोट मिले.

9- जमुई सीट

बीजेपी की श्रेयसी सिंह ने जमुई सीट से 54498 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 123868 वोट मिले, जबकि राजद के मोहम्मद शमशाद आलम को 69370 वोट मिले.

10- पीरपैंती सीट

पीरपैंती सीट से बीजेपी उम्मीदवार मुरारी पासवान को 53107 वोटों से जीत दर्ज की. उन्हें 140608 वोट मिले, जबकि राजद के राम विलास पासवान को 87501 वोट मिले.

11- बांकीपुर सीट

बांकीपुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नबीन ने 51936 वोटों से जीत दर्ज की. उन्होंने राजद की रेखा कुमारी को हराया. नितिन को 98299 वोट मिले, जबकि रेखा को 46363 वोट मिले.

12- रोसेरा सीट

रोसेरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बीरेंद्र कुमार ने कांग्रेस के ब्रज किशोर रवि को 50533 वोटों से हराया. बीरेंद्र को 122773 वोट मिले, जबकि रवि को 72240 वोट मिले. 

Similar News