Bihar Elections: रिकॉर्ड वोटिंग ने सबको चौंकाया, NDA-MGB में से किसकी बनेगी सरकार? जानें क्या कहते हैं सियासी दलों के नेता

बिहार चुनाव 2025 के पहले और दूसरे चरण की वोटिंग ने नए सियासी संकेत दिए हैं. दूसरे चरण में 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान के बाद एनडीए के नेता दावे के साथ सरकार बनाने की बात करने लगे हैं. साथ ही ये भी बता रहे हैं कि इस राह में अब कोई बाधा नहीं है. हालांकि, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को आएगा. तब लोगों को परिणाम का इंतजार करना होगा.;

By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 11 Nov 2025 6:12 PM IST

Bihar Election Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की तरह दूसरे चरण के मतदान में भी इस बार वोटिंग का नया रिकॉर्ड बना. मंगलवार को 122 सीटों पर हुए मतदान शाम पांच बजे समाप्त हो गया. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 1951 बाद से अब तक हुए चुनावों में सबसे ज्यादा है. 11 नवंबर को सुबह सात बजे से ही लोग जमकर मतदान कर रहे थे. पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी हुई थीं.

मतदाताओं के इस रुझान से एनडीए के नेताओं में उत्साह चरम पर है, वहीं महागठबंधन के नेताओं को रुख ठंडा पड़ गया है. महागठबंधन में शामिल सहयोगी दल एक नेता तो साफ कर दिया है कि हमारी सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है. वहीं, एनडीए के नेताओं का कहना है कि हम सत्ता में वापसी का रास्ता साफ हो गया है.

1 बजे तक 48 फीसदी वोटिंग

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) पटना के मुताबिक बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 के दूसरे चरण में एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदाता वोटिंग कर चुके थे. पश्चिम चंपारण में 48.91 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 48.01 फीसदी, शिवहर में 48.23, सीतामढ़ी

में 45.28, मधुबनी में 43.39, सुपौल में 48.22, अररिया में 46.87, किशनगंज में 51.86, पूर्णिया में 49.63, कटिहार में 48.50, भागलपुर में 45.09, बांका में 50.07, कैमूर (भभुआ) में 49.89, रोहतास में 45.19, अरवल में 47.11, जहानाबाद में 46.07, औरंगाबाद में 49.45, गया में 50.95, नवादा में 43.45 और जमुई में 50.91 फीसदी वोटिंग हुई है.

पहले चरण से ज्यादा मतदान की संभावना

यानी कि दूसरे चरण में पहले के मुकाबले भी ज्यादा तेज मतदान हो रहा है। ऐसे में शाम तक फाइनल आंकड़े में बिहार में वोटिंग के सभी रिकॉर्ड फिर टूट सकते हैं और नया इतिहास रच सकता है। शाम को 5 बजे मतदान का आंकड़ा आएगा. फिर आखिरी में फाइनल आंकड़ा चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाएगा.

एनडीए को दो तिहाई बहुमत - गुरु प्रकाश पासवान

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि अब कोई संदेह नहीं है. एनडीए दो तिहाई से यह चुनाव जीत रही है. एनडीए की वापसी की राह में अब कोई बाधा नहीं है. एक बार नीतीश कुमार प्रदेश के सीएम बनेंगे.

कोई शक नहीं, एनडीए की बनेगी सरकार - रंजन सिंह

बिहार लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के प्रवक्ता रंजन सिंह का कहना है कि पहले  चरण से भी ज्यादा मतदान दूसरे चरण में हो रहा है. बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बनेगा. आज के से मतदान से साफ हो गया है कि बिहार में एनडीए एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. एनडीए अपने चुनावी वादों के मुताबिक न केवल युवाओं को नौकरी देने का काम करेगी, बल्कि बिहार में इस बार औद्योगीकरण का भी काम बड़े पैमाने पर होगा.

कांग्रेस नेता ने मानी हार, कहा - एनडीए का रास्ता साफ

वहीं, बिहार कांग्रेस के एक युवा नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि अब एनडीए की सरकार बनने में कोई इफ एंड बट नहीं रह गया है. एनडीए गठबंधन इस बार भी सरकार बनाने जा रही है. सीएम कौन बनेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये तो एनडीए वाले ही बताएंगे, लेकिन मुझे लगता है कि बीजेपी कुछ महीनों के लिए नीतीश कुमार को सीएम बनाने के बाद अपना सीएम बनाने का प्रयास करेगी.

जनता ने दिया नीतीश को आशीर्वाद - परिमल कुमार

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता परिमल कुमार का कहना है कि बिहार की जनता ने दो चरणों में हुए चुनाव में अपना आशीर्वाद नीतीश कुमार को दे दिया है. चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए की सरकार बनेगी. नीतीश कुमार रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार का सीएम बनेंगे. वोटिंग ट्रेंड को लेकर आरजेडी के एक नेता ने कहा कि अभी इंतजार कीजिए. महागठबंधन की सरकार बनने की संभावना अभी जिंदा है.

पहले चरण में 65.08 फीसद मतदान

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर 65.08 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. यह 1951 के बाद का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. इससे पहले बिहार में किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में इतना ज्यादा मतदान नहीं हुआ था. अब दूसरे चरण में पहले फेज से भी ज्यादा तेजी से मतदान होने से नया इतिहास बनने जा रहा है.

Similar News