कौन हैं आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सिंह? जानें डिप्टी सीएम से किस मसले पर हुई तू-तू-मैं-मैं

राष्ट्रीय जनता दल के नेता अजय कुमार सिंह एक प्रभावी नेता हैं. बिहार विधान परिषद के सदस्य है. एक दिन पहले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और उनके बीच गलत तरीके से बहस होने के बाद से वह सुर्खियों में है. उन पर आरोप लगा है कि शराब के नशे में गलत तरीके से वोट डलवा रहे थे.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 7 Nov 2025 11:53 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में लखीसराय में जमकर बवाल हुआ. इसकी शुरुआत उस समय हुई, जब आरजेडी एमएलसी अजय कुमार और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बीच सियासी मसले पर सबके सामने जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई. विवाद की वजह यह है कि डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के मुताबिक RJD के लोग इलाके में कई बूथ पर अति पिछड़ा समाज के लोगों को वोट देने से रोक रहे थे. जैसे ही इसकी सूचना वो मौके पर पहुंच गए. विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी एमएलसी अजय कुमार सिंह से कहा कि तुम दारू पीकर हंगामा करते हो.

विजय कुमार सिन्हा ने अफसरों से मामले की जांच करने को कहा. इसके जवाब में अजय कुमार सिंह ने कहा कि विजय सिन्हा चुनावी हार के डर से बौखला गए हैं. इस पर विजय सिन्हा ने पलटकर उन्हें आरजेडी का गुंडा करार दिया. आइए, जानते हैं कौन हैं अजय कुमार सिंह और क्या है उनका सियासी इतिहास.

अजय कुमार सिंह कौन हैं?

अजय कुमार सिंह आरजेडी के नेता है. उनका जन्म 1963 में हुआ था. अजय कुमार सिंह ने 1993 में आदर्श हाई स्कूल, तेतरहाट से 10वीं पास की थी. वे बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सदस्य (MLC) हैं. स्थानीय निकायों निर्वाचन क्षेत्र - मुंगेर, लखीसराय, जमुई और शेखपुरा से अप्रैल 2022 में चुने गए थे.

उनका अपना बिजनेस है और सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. उनके पास 11 करोड़ रुपये से ज्यादे की संपत्ति है. उन पर आईपीसी और बीएनएस की कई धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं. उनके पिता का नाम साधु शरण सिंह है.

विजय सिन्हा से बहस की वजह क्या है?

दरअसल, 6 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान हुआ था. लखीसराय विधानसभा सीट क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो रहा है या नहीं, इसकी जांच परख करने के लिए वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में बूथ पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे थे.

इस बीच डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पता चला कि अजय सिंह अवैध तरीके से वोटिंग करवा रहे हैं. इसके तत्काल बाद वह मौके पर पहुंच गए. जब मैं गांव के अंदर जाने लगा तो RJD लोगों ने हमारे काफिले पर पत्थर और गोबर फेंकना शुरू कर दिया. फिर हमने गाड़ी को बैक किया. फिर हम दूसरे टोले में गए. फिर खबर आई की हमारे ही क्षेत्र में RJD का एमएलसी अजय सिंह वोटर को डरा रहे हैं.

तब हम उधर जाने लगे इसी दौरान रास्ते RJD के एमएलसी अजय कुमार मिले. वो उल्टा पुल्टा बोलने लगे. गांव के लोगों ने बताया था कि एमएलसी पहले से ही शराब के नशे में था. ये कोई उम्मीदवार नहीं था ऐसे में वह लखीसराय में क्या रहे थे? इसी बात को लेकर तनाव बढ़ गया और दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हो गई.

इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय एसपी और थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने बीच बचाव कर मामले को जैसे तैसे शांत कराया. इससे पहले विजय कुमार सिन्हा ने अजय कुमार सिंह पर शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाते हुए कहा: “तू है कौन, दारू पीकर हंगामा कर रहा है…”

इसके जवाब में अजय कुमार सिंह ने पलटवार किया कि तुम अपने आप को क्या समझते हो?” और कहा कि 14 नवंबर को तुम्हारा नशा उतर दूंगा. इस बीच उनकी गाड़ी जांच की बात भी सामने आई थी.

Similar News