JDU ने जारी की पहली सूची, मोकामा से अनंत सिंह को दिया टिकट, 57 उम्मीदवारों के नामों का एलान
बिहार चुनाव 2025 के लिए जेडीयू ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. सबसे बड़ा सरप्राइज मोकामा सीट पर दिखा, जहां से बाहुबली नेता अनंत सिंह को फिर से मैदान में उतारा गया है. नीतीश कुमार की पार्टी ने इस सूची के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि वह जातीय और सियासी समीकरण को साधकर चुनावी मैदान में उतर रही है.;
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल गर्म है और जेडीयू ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर सियासी तापमान और बढ़ा दिया है. पार्टी ने कुल 57 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय किए हैं. मोकामा से अनंत सिंह को टिकट देकर नीतीश कुमार ने एक बड़ा दांव चला है, जो विपक्ष के लिए चिंता का विषय बन सकता है.
जनता दल यूनाइटेड ने ने यह घोषणा ऐसे समय में की है, जब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर सीटों को लेकर हलचल और संघर्ष जारी है. जेडीयू की सूची में कुछ ऐसे सीटें भी शामिल हैं, जो एनडीए कोटे से लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के चिराग पासवान के खाते हैं, लेकिन JDU ने इन पर अपने उम्मीदवार खड़े कर दिए हैं.
पहली सूची में शामिल जेडीयू की अहम नेता
जेडीयू के पहली सूची में शामिल मुख्य उम्मीदवारों में अनंत कुमार सिंह (मोकामा), श्याम राजक (फुलवारी), विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), धूमल सिंह (एकमा), कौशल किशोर (राजगीर), रत्नेश सदा (सोनबरसा) और विद्यासागर निशाद (मोरवा) का नाम है.
इसके अलावा, सूची में पहली सूची में शामिल वरिष्ठ नेता और वर्तमान विधायकों में नरेंद्र नारायण यादव (आलमनगर), निरंजन कुमार मेहता (बिहारिगंज), रमेश ऋषि देव (सिंघेश्वर), कविता साह (मधेपुरा), गंडेश्वर शाह (माहीसी), अतिरिक कुमार (कुशेश्वरस्थान), महेश्वर हजारी (कल्याणपुर), संतोष कुमार निराला (राजपुर), मदन साहनी (बहादुरपुर), भगवान सिंह कुशवाहा (जगदीशपुर) और कोमल सिंह (गाईघाट) हैं.
अनंत और रजक निभाएंगे अहम रोल
JDU के लिए विधानसभा चुनाव के लिहाज ये पहला कदम चुनावी रणनीति और प्रचार अभियान को तैयार करने में अहम माना जा रहा है. पार्टी ने यह स्पष्ट किया है कि आगे और उम्मीदवारों की घोषणा भी की जाएगी. पहली सूची में अनंत सिंह और श्याम राजक जैसे नेता NDA के मुकाबले में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. राज्य के कई राजनीतिक विश्लेषक इसे JDU की मजबूत तैयारी और गठबंधन रणनीति के तौर पर देख रहे हैं.
चिराग के कोटे की 4 सीटों पर जदु ने उतारे प्रत्याशी
बता दें कि बिहार में पहले चरण की नामांकन की प्रक्रिया में अब 3 दिन ही बचे हैं. राजनीतिक दलों की ओर से उम्मीदवारों के नामों के ऐलान का सिलसिला जारी है. सत्तारुढ़ जनता दल यूनाइटेड ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. 57 प्रत्याशियों की लिस्ट में मोकामा से बाहुबली अनंत सिंह और फुलवारी से पूर्व मंत्री श्याम रजक को खड़ा किया गया है. साथ ही चिराग पासवान के खाते में गई सीटों में से 4 सीटों पर भी अपना प्रत्याशी खड़ा कर दिया है.
सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली जनता दल यूनाइटेड पार्टी एनडीए के साथ सीट शेयरिंग को लेकर लगातार गहन मंथन कर रही थी, लेकिन सीटों को लेकर तकरार बना रहा. एनडीए की ओर से जेडीयू के साथ-साथ बीजेपी समान सीटोंयानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बरबीघा से जेडीयू के निवर्तमान विधायक सुदर्शन का टिकट काट दिया गया है.
JDU पहली बार 4 महिलाओं को टिकट
जनता दल यूनाइटेड की ओर से जारी सूची में पहली बार चार महिलाओं को शामिल किया गया है. मधेपुरा से कविता शाहा, गायघाट से कोमल सिंह, समस्तीपुर से अश्वमेघ देवी और विभूतिपुर सीट से रवीना कुशवाहा को उतारा गया है.