नीतीश की कैबिनेट में कौन-कौन? बिना विधायक बने शपथ लेने वाले हैं कुशवाहा के बेटे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी बनेंगे मंत्री

बिहार चुनाव में NDA की जबरदस्त जीत के बाद पटना के गांधी मैदान में आज नई सरकार का शपथग्रहण होगा, जहां नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी ने स्थिरता को प्राथमिकता देते हुए सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया है. जेडीयू और बीजेपी दोनों ने अनुभव तथा नए चेहरों का संतुलित मिश्रण पेश किया है. योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी सहित कई बड़े नेता इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होंगे. NDA के छोटे सहयोगियों HAM, LJP(R), RLM को भी कैबिनेट में उचित स्थान मिला है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार की राजनीति एक बार फिर उसी मोड़ पर आ खड़ी है, जहां नीतीश कुमार का अनुभव और नेतृत्व सबसे आगे नज़र आता है. प्रचंड NDA जीत के बाद आज पटना के गांधी मैदान में एक ऐसा क्षण दोहराया जाएगा, जो शायद भारतीय राजनीति में किसी भी नेता के लिए दुर्लभ है-नीतीश कुमार 10वीं बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. यह सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, बल्कि बिहार के राजनीतिक संतुलन और गठबंधन की मजबूती का प्रतीक है.

NDA के भीतर सीटों के समीकरण, चेहरों का चयन और पार्टियों की साझा रणनीति ने इस नई सरकार की नींव को और अधिक दिलचस्प बना दिया है. बीजेपी और जेडीयू के बीच लगातार तालमेल बैठाने के बाद बनी नई कैबिनेट यह संकेत देती है कि बिहार आने वाले पांच सालों में किस मॉडल पर आगे बढ़ेगा. वहीं शपथग्रहण में शामिल होने आ रहे राष्ट्रीय नेताओं की मौजूदगी इस आयोजन को राष्ट्रीय मंच पर भी खास बना देती है.

गांधी मैदान में तैयार ऐतिहासिक समारोह

पटना का गांधी मैदान आज सुबह से ही सुरक्षा, तैयारियों और राजनीतिक हलचल का केंद्र बना हुआ है. यहीं नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. NDA की भारी जीत के बाद जनता और नेताओं के उत्साह को देखते हुए समारोह को भव्य रूप दिया गया है. प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई राज्यों के मुख्यमंत्री इस समारोह का हिस्सा बनने वाले हैं.

दोनों डिप्टी सीएम वही

नई सरकार में बीजेपी ने बड़ा बदलाव करने के बजाय राजनीतिक स्थिरता का रास्ता चुना है. पार्टी ने फिर से सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को ही उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है. अंदरखाने नई महिला डिप्टी सीएम की चर्चा जोर पकड़ रही थी, लेकिन अंततः अनुभव और संतुलन को प्राथमिकता दी गई. इसके साथ ही मंगल पांडे, नितिन नवीन, रेणु देवी और रमा निषाद जैसे चेहरे भी कैबिनेट में शामिल होने जा रहे हैं.

यूपी सीएम रहेंगे मौजूद

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज पटना पहुंच रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान उनकी 31 रैलियों का प्रभाव NDA के लिए बेहद लाभकारी रहा था, इसलिए शपथग्रहण में उनकी मौजूदगी राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जा रही है. वे करीब ढाई घंटे पटना में रहेंगे और समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

महिला चेहरे के साथ सामाजिक संतुलन

जेडीयू की तरफ से आठ मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं, जिनमें अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, बिजेंद्र यादव और जमा खान जैसे वरिष्ठ नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि पार्टी ने लेसी सिंह को भी फिर से मौका दिया है, जिससे कैबिनेट में महिला प्रतिनिधित्व मजबूत होता है. यह जेडीयू के सोशल बैलेंस वाले मॉडल को फिर से दर्शाता है.

ये होंगे बीजेपी के नए चेहरे

बीजेपी ने इस बार नौ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल करने की रणनीति अपनाई है. सबसे अहम नाम दिलीप जायसवाल का है, जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष रहते पार्टी को रिकॉर्ड बढ़त दिलाने का इनाम मिल रहा है. इसके अलावा रामकृपाल यादव, संजय टाइगर और श्रेयसी सिंह जैसे चेहरों को भी अवसर दिया जा रहा है. इससे पार्टी अपनी नई पीढ़ी को आगे लाने का संकेत दे रही है.

सहयोगी दल में कौन बनेंगे मंत्री?

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) से संतोष सुमन मंत्री बनेंगे, जबकि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के कोटे से उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है. एलजेपी (रामविलास) की ओर से राजू तिवारी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है. इन पार्टियों का शामिल होना NDA की एकजुटता का बड़ा संकेत है.

पिता ने बेटे के लिए छोड़ी जगह

RLM के हिस्से में एक मंत्री पद आते ही पहले स्नेहलता कुशवाहा का नाम दौड़ में था. लेकिन बाद में उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश की एमएलसी बर्थ पक्की कराने के लिए उन्हें आगे कर दिया. यह निर्णय पार्टी के भीतर नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

अनुभव और भरोसा दोनों कायम

अंत में जेडीयू की ओर से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, लेसी सिंह, अशोक चौधरी और जमा खान के नाम फाइनल हो चुके हैं. नई सरकार में जेडीयू की यह टीम नीतीश कुमार की विकास रणनीति और प्रशासनिक अनुभव को मजबूती देगी.

Similar News