पति करता था किसी और से प्यार… पत्नी ने सुपारी देकर गलत महिला टीचर की करवा दी हत्या, अब हुआ बड़ा खुलासा

बिहार के अररिया में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति के अवैध संबंध के शक में पत्नी ने सुपारी किलर से एक महिला टीचर की हत्या करा दी, वो गलत पहचान वाली यूपी के महिला टीचर की. जांच में सामने आया कि मारी गई टीचर वो नहीं थी जिससे पति का अफेयर था. पुलिस ने बड़े खुलासे के बाद कई आरोपियों को हिरासत में लिया.;

( Image Source:  Meta AI )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 6 Dec 2025 9:12 PM IST

बिहार के अररिया जिले से स्तब्ध करने वाला मामला सामने आया है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. बताया जा रहा है कि पति के किसी अन्य महिला टीचर से संबंध होने के शक में पत्नी ने गुस्से में आकर सुपारी किलर से हत्या करवा दी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि शिकार बनी महिला टीचर वो नहीं थी जिससे पति का अफेयर बताया जा रहा था. पुलिस की जांच में ‘मर्डर प्लान’ का खुलासा होने के बाद पूरे इलाके में खलबली मच गई है.

दरअसल, पत्नी ने जिस टीचर को मारने के लिए सुपारी किलर को हायर किया था, वह उसी तरह की टू-व्हीलर से उसी रास्ते से जा रही थी, लेकिन हमलावरों ने गलती से दूसरी टीचर को मार दिया. सुपारी किलर की इस गलती ने यूपी की महिला टीचर शिवानी वर्मा की मौत हो गई.

घटना के समय स्कूल जा रही थी शिवानी

घटना के समय महिला टीचर शिवानी वर्मा अपनी टू-व्हीलर से उस मिडिल स्कूल जा रही थीं, जहां वह टीचर थीं, तो दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन्हें रोक लिया और गोली मारकर हत्या कर दी।. पुलिस ने बाद में पाया कि यह गलत पहचान का मामला था. यह घटना 3 दिसंबर की सुबह बिहार के अररिया जिले के नरपतगंज की है.

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस अपराध की शुरुआत तब हुई जब हुस्न आरा, जिसे हुस्नान के नाम से भी जाना जाता है, को शक हुआ कि उसके पति का नरपतगंज के खबदाह गांव के एक प्राइमरी स्कूल की टीचर के साथ अफेयर चल रहा है.

हुस्न आरा ने सुपारी किलर को दिए थे 3 लाख

अररिया एसपी अंजनी कुमार ने शुक्रवार को बताया, "मुस्लिम पति की पत्नी ने शक के आधार पर राजा और छोटू नाम के दो लोगों के साथ मिलकर उस टीचर को खत्म करने की साजिश रची, जिसके बारे में उसे लगता था कि वह उसके पति के साथ गलत रिश्ते में है."

पुलिस ने आरोप लगाया कि दोनों बिचौलियों ने 3 लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग का सौदा किया और मोहम्मद मारूफ और मोहम्मद सोहेल को हमले को अंजाम देने के लिए लगाया. एसपी  के मुताबिक, "उन्हें टारगेट का नाम, स्कूटी, रास्ता और आने-जाने का समय बताया गया था." हमलावरों ने कथित तौर पर हत्या से एक दिन पहले रेकी की थी.

एसपी कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर की सुबह सुपारी किलरों ने कथित तौर पर एक मोटरसाइकिल ली और टीचर के रोज आने-जाने के समय से पहले कन्हौली शिव मंदिर के पास खुद को तैनात कर लिया."

जिसे मारना था वो थी छुट्टी पर

हालांकि, पुलिस ने बताया कि जिस टीचर को वे टारगेट करने वाले थे, वह उस दिन छुट्टी पर थी और उस रास्ते से नहीं गुजरी थी. इसके बजाय, हमलावरों ने गलती से शिवानी को टारगेट कर लिया, जिसके पास पुलिस के मुताबिक दूसरी टीचर जैसी ही टू-व्हीलर थी.

एसपी के अनुसार, "कन्हौली मिडिल स्कूल में टीचर शिवानी को सुबह करीब 9.20 बजे हमलावरों ने रोक लिया. सोहेल ने उसे रोका और उसकी गर्दन के पीछे से गोली मार दी. उसे अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."

उसकी बहन ने नरपतगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. SP ने बताया, “शिकायत में पीड़ित की बहन ने शिवानी के स्कूल के एक टीचर पर शक जताया था. आरोप लगाया था कि वह शिवानी की मर्जी न होने के बावजूद उससे शादी करने के लिए लगातार जोर डाल रहा था.”

उन्होंने आगे कहा, “मामले की गंभीरता को देखते हुए फारबिसगंज SDPO मुकेश कुमार साहा के अंडर एक SIT बनाई गई, जिसमें नरपतगंज, फुलकाहा, फारबिसगंज और घुरना पुलिस स्टेशनों और डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट की टीमें शामिल थीं. मामला 48 घंटे के अंदर सुलझ गया.”

पुलिस ने बताया कि CCTV फुटेज, टेक्निकल इनपुट और क्राइम सीन के साइंटिफिक एनालिसिस से टीम को आरोपी की पहचान करने में मदद मिली. SP कुमार ने कहा, “शूटिंग के बाद पता चला कि दोनों खबदाह-दरगाहगंज रास्ते से नेशनल हाईवे की तरफ भाग गए थे और बाद में मोटरसाइकिल लौटा दी थी.”

इसके बाद पुलिस ने मारूफ को गिरफ्तार किया, जिसने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल और हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई देसी पिस्तौल भी बरामद कर ली.

पुलिस हिरासत में मुख्य आरोपी

मारूफ से मिली जानकारी के आधार पर सोहेल को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया, और आगे की जांच में हुस्न आरा को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में पहचाना गया और उसे भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस के अनुसार वे अभी भी राजा और छोटू समेत अन्य संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं.

डीआईजी ने किया मौके का मुआयना

डीआईजी मंडल शिवानी कुमारी वर्मा हत्याकांड मामले की जांच के लिए गुरुवार को अररिया के नरपतगंज में स्थित घटनास्थल पर और मध्य विद्यालय कन्हैली पहुंचे थे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ स्थानीय लोगों से मामले को लेकर पूछताछ भी की. डीआईजी के साथ एसपी अंजनी कुमार, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, नरपतगंज थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था.

Similar News