क्या है जुबीन गर्ग की मौत का असली सच? सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में दिया ऐसा बयान, छिड़ गई नई बहस

सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमय मौत का मामला एकबार फिर से सुर्खियों में आ गया है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने इसको लेकर विधानसभा में कहा ज़ुबीन गर्ग की मौत किसी साधारण हादसे का नतीजा नहीं, बल्कि हत्या थी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On : 25 Nov 2025 5:40 PM IST

असम के लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग की मौत को लेकर राज्य की राजनीति और जांच एजेंसियों में हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा में चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि ज़ुबीन गर्ग की मौत किसी साधारण हादसे का नतीजा नहीं, बल्कि हत्या थी. 

सीएम सरमा ने सदन को बताया कि जांच एजेंसियों को मिले ताजा सबूतों ने इस केस को नए मोड़ पर ला खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि नए तथ्यों से दुर्घटनावश हुई मौत की संभावना को खारिज किया जा सकता है और सरकार भी सच्चाई सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध है. 

'सरकार किसी को नहीं बचाएगी'

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी और सरकार किसी को नहीं बचाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि जांच में सामने आए निष्कर्ष इतने गंभीर हैं कि इस केस को सिर्फ हादसा मानना अब मुमकिन नहीं है.

यह पहली बार नहीं है जब हिमंत बिस्वा सरमा ने ज़ुबीन गर्ग की मौत पर संदेह जताया है. पिछले कई महीनों में भी उन्होंने खुले तौर पर कहा था कि मामले में कुछ गड़बड़ है. पीटीआई के अनुसार, तेजपुर में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था “मैं इसे दुर्घटना नहीं कह रहा हूं. ज़ुबीन गर्ग हत्याकांड में आरोपपत्र 17 दिसंबर तक दाखिल किया जाना है. मैंने इसे 8 दिसंबर तक दाखिल करने का लक्ष्य रखा है. हम अब तैयार हैं.”

एसआईटी कर रही है जांच

असम पुलिस के सीआईडी विंग के तहत गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) वर्तमान में मामले की गहराई से जांच कर रहा है. यह जांच तब शुरू हुई, जब राज्य भर में ज़ुबीन गर्ग की मौत की विस्तृत और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए 60 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कराई गईं.

सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय हुई थी रहस्यमय मौत

19 सितंबर को ज़ुबीन गर्ग सिंगापुर में समुद्र में तैरते हुए संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे. वे नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) के चौथे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे. उनकी मौत ने पूरे उत्तर-पूर्व में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी थी.

अब तक 7 गिरफ्तार

जांच के दौरान पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें NEIF के मुख्य आयोजक श्यामकानु महंत, ज़ुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंड सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृत प्रभा महंत, ज़ुबीन के चचेरे भाई और असम पुलिस के DSP संदीपन गर्ग शामिल हैं. इसके अलावा गायक के दो निजी सुरक्षा अधिकारी नंदेश्वर बोरा और प्रबीन बैश्य को भी हिरासत में लिया गया है. जांच के दौरान इन दोनों के बैंक खातों में 1.1 करोड़ रुपये से अधिक के संदिग्ध लेनदेन पाए गए थे.

Similar News