कल ज़ुबीन गर्ग का जन्मदिन था- वो दिन, जब एक ऐसी आवाज़ दुनिया को मिली थी, जिसने संगीत को सिर्फ सुना नहीं, बल्कि महसूस करवाया. लेकिन इस बार जन्मदिन ने खुशियों से ज्यादा खामोशी देकर दिलों को भारी कर दिया. लाखों दिलों की धड़कन बने ज़ुबीन अब हमारे बीच नहीं हैं, मगर उनकी आवाज़… उनका एहसास… आज भी ज़िंदा है. वो गायक नहीं, एक जज़्बा थे. टूटे दिलों को जोड़ने वाली मरहम, और हर खुशी को यादगार बनाने वाला जादू. जन्मदिन के मौके पर ज़ुबीन गर्ग के घर- सिनार्जी अपार्टमेंट—के बाहर माहौल भावुक था. अपार्टमेंट के निवासियों ने मुख्य द्वार पर ज़ुबीन की मूर्ति का अनावरण किया. फैंस ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया, लेकिन उत्सव के बीच एक चुभन भी थी.