Zubeen Garg की मौत का क्या है शेखर ज्योति गोस्वामी से कनेक्शन? जिसे पुलिस ने किया गिरफ्तार

मशहूर सिंगर Zubeen Garg की मौत ने पूरे लोगों को सवालों में डाल दिया है. इस मामले में अब एक नया नाम सामने आया है, वो है शेखर ज्योति गोस्वामी, जो लंबे समय से Zubeen Garg के बैंड में ड्रमर और साथी रहे हैं. पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.;

( Image Source:  Instagram- @shekhar.goswami4u )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 26 Sept 2025 1:28 PM IST

19 सितंबर का दिन असम और देश के फेवरेट सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक मौत ने सभी को झकझोक दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर की मौत दौरे के कारण हुई. वहीं, जुबिन का दो बार पोस्ट मार्टम हुआ. अब इस मामले में शेखर गोस्वामी का नाम सामने आया है.

दरअसल शेखर उस यॉट पर मौजूद थे, जहां जुबिन गर्ग अपने आखिरी समय में थे. अब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कौन है शेखर गोस्वामी. 

कौन है शेखर गोस्वामी?

शेखर ज्योति गोस्वामी म्यूजिक इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. वह साउंड इंजीनियर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, अरेंजर, म्यूज़िशियन और कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर भी हैं. इसके अलावा, वह लंबे समय तक जुबिन गर्ग के बैंड का हिस्सा थे. 

SIT की जांच और गिरफ्तारी

शेखर उस यॉट पर थे जब जुबिन गर्ग ने सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान आखिरी सांस ली. इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्यों जुबिन की मौत इतनी रहस्यमय बनी, और उस दौरान शेखर और अन्य लोग क्या कर रहे थे, यह अब SIT की जांच का हिस्सा है. असम पुलिस ने इस मामले में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया. SIT के तहत शेखर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. पुलिस ने उनके अलावा जुबिन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल आयोजक श्यामकनु महंता के घर भी छापे मारे. 

सरकार का सख्त मैसेज

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने साफ किया है कि अगर SIT की जांच से संतोषजनक नतीजे नहीं निकलते तो केस को CBI के हवाले किया जा सकता है. उन्होंने जनता से अपील की है कि अफवाहें फैलाने से बचें और कानूनी प्रक्रिया को समय दें. फिलहाल, जांच का सबसे अहम हिस्सा है शेखर ज्योति गोस्वामी के बयान और उस यॉट से जुड़े सबूत, जिन पर जुबिन गर्ग के आखिरी पलों की तस्वीर साफ हो सकती है.

Similar News