Begin typing your search...

Zubeen Garg की रहस्यमयी मौत की होगी जांच, इन चार लोगों के खिलाफ FIR, सीएम हिमंत ने कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे

इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों के खिलाफ 55 एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें शामिल हैं- श्यामकानु महंत, सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर , जहां 20 सितंबर को जुबिन का परफॉर्मेंस तय था.

Zubeen Garg की रहस्यमयी मौत की होगी जांच, इन चार लोगों के खिलाफ FIR, सीएम हिमंत ने कहा- किसी को नहीं बख्शेंगे
X
( Image Source:  Instagram : zubeen.garg )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 Sept 2025 7:23 AM

असम के लोकप्रिय सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत ने पूरे राज्य और देश को झकझोर दिया है. जुबिन का निधन 19 सितंबर को सिंगापुर में हुआ था. बताया गया कि वह समुद्र में तैर रहे थे और इसी दौरान उनकी मौत हो गई. लेकिन उनकी मौत की परिस्थितियों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने के लिए असम पुलिस ने बुधवार को एक नौ सदस्यीय एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया है. इस टीम को लीडरशिप सीआईडी के एडीजी एमपी गुप्ता करेंगे.

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर साफ कहा है कि, 'हम किसी को नहीं बख्शेंगे टीम को मामले की पूरी गहराई से जांच करने की पूरी आज़ादी दी जाएगी.' जुबिन गर्ग का पहला पोस्टमार्टम सिंगापुर में ही किया गया था. वहां के अधिकारियों ने मौत का कारण 'डूबना' बताया था और उसी आधार पर डेथ सर्टिफिकेट जारी किया था. हालांकि, संदेह की स्थिति को देखते हुए भारत में दूसरा पोस्टमार्टम भी किया गया. इस दौरान एकत्र किए गए विसरा को नई दिल्ली स्थित केंद्रीय फॉरेंसिक लेबोरेटरी भेजा गया है, जहां उसकी विस्तृत जांच होगी.

केस दर्ज और आयोजकों पर कार्रवाई

इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों के खिलाफ 55 एफआईआर दर्ज की हैं. इनमें शामिल हैं- श्यामकानु महंत, सिंगापुर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर , जहां 20 सितंबर को जुबिन का परफॉर्मेंस तय था. सिद्धार्थ सरमा, सिंगर के निजी मैनेजर, जो मुंबई की एक टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से जुड़े थे. सिंगर के ड्रमर शेखरज्योति गोस्वामी और बिजनेसमैन संजीव नारायण. मुख्यमंत्री सरमा ने ऑर्गनाइजर श्यामकानु महंत पर बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने घोषणा की कि महंत और उनसे जुड़े किसी भी संगठन को असम में अब कोई भी कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. न सिर्फ इतना, बल्कि राज्य सरकार ऐसे इवेंट्स को किसी भी तरह की वित्तीय मदद, विज्ञापन या स्पॉन्सरशिप भी नहीं देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में केंद्र सरकार से भी आग्रह किया जाएगा.

गुवाहाटी में विरोध और बयानबाज़ी

इधर, गुवाहाटी में व्यापारी संजीव नारायण के कार्यालय के बाहर जुबिन के फैंस बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. इसी बीच नारायण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि सिंगापुर में उन्हें ऑर्गनाइजर महंत ने बताया था कि सिंगर का 'एक्सीडेंट' हो गया है, जिसके बाद वह तुरंत जुबिन से मिलने पहुंचे थे.

हाईकोर्ट में याचिका

मामले को लेकर अब गुवाहाटी उच्च न्यायालय में भी दस्तक दी गई है. अधिवक्ता संदीप चमारिया ने एक जनहित याचिका (PIL) दायर की है. उन्होंने मांग की है कि यह केस सीबीआई को सौंपा जाए और जांच अदालत की निगरानी में हो. चमारिया ने तर्क दिया कि सिंगापुर में सिंगर की सुरक्षा को लेकर गंभीर चूक हुई थी. अदालत इस याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई करेगी.

गरिमा करेंगी पूरी फिल्म

इस दुखद समय में सिंगर की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग ने एक बड़ा संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि वह जुबिन की अधूरी असमिया संगीतमय फिल्म 'रोई रोल बिनाले' को हर हाल में पूरा करेंगी. यह फिल्म उन्होंने खुद प्रोड्यूस की थी और इसकी रिलीज़ डेट 31 अक्टूबर तय थी. गरिमा ने भावुक होकर कहा, 'जुबिन की अपनी आवाज़ की डबिंग अधूरी रह गई है. शायद अब हम फिल्म में उनकी असली आवाज़ नहीं सुन पाएंगे. लेकिन मैं इसे पूरा करके उन्हें श्रद्धांजलि दूंगी.' जांच को लेकर उन्होंने सरकार और कानून पर भरोसा जताया और कहा कि सच ज़रूर सामने आएगा.

असम न्‍यूजहिमंत बिस्वा सरमा
अगला लेख