जबरन बनाए संबंध, फिर वीडियो लीक कर दी एसिड अटैक की धमकी... नाबालिग छात्रा ने की सुसाइड की कोशिश, आरोपी पर क्या बोली पुलिस?

असम के सिलचर में एक 17 साल की स्कूली छात्रा ने तब आत्महत्या करने की कोशिश की, जब एक युवक ने उसके साथ जबरन किए गए यौन शोषण के वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी ने एसिड अटैक की धमकी देकर उसे लंबे समय तक ब्लैकमेल किया. अब पुलिस ने POCSO समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Dec 2025 8:40 PM IST

Silchar Crime News: असम के कछार जिले के सिलचर से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 17 साल की स्कूली छात्रा ने आत्महत्या की कोशिश की. आरोप है कि 19 वर्षीय युवक ने उसके साथ जबरन बनाए गए यौन संबंधों के वीडियो सोशल मीडिया पर लीक कर दिए, जिसके बाद पीड़िता गहरे डिप्रेशन में चली गई.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

परिवार की ओर से शुक्रवार को दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, आरोपी युवक उसी इलाके का रहने वाला है. उसने लड़की को लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और एसिड अटैक की कई बार धमकी दी. आरोपी ने कथित तौर पर कहा था कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसे 'जिंदगी भर के लिए दागदार' कर देगा.

आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार जबरन बनाए संबंध

एफआईआर में बताया गया है कि आरोपी ने पीड़िता पर मानसिक दबाव बनाकर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने चोरी-छिपे वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए, जिसकी जानकारी लड़की को नहीं थी. बाद में इन वीडियो को ब्लैकमेलिंग के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया और आरोपी लगातार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लड़की को अपनी शर्तें मानने पर मजबूर करता रहा.

आरोपी ने सोशल मीडिया पर अपलोड की तस्वीरें और वीडियो

हालात उस समय और भयावह हो गए जब आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिए. इसके बाद लड़की पूरी तरह टूट गई और उसने आत्महत्या की कोशिश की. पीड़िता के एक परिजन ने बताया, “वह स्कूल जाना छोड़ चुकी है और बेहद गहरे मानसिक तनाव में है. वह खुद को असहाय और अपमानित महसूस कर रही है.”

आरोपी के खिलाफ POCSO एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इनमें धारा 64 (दुष्कर्म की सजा), धारा 77 (यौन उत्पीड़न), धारा 79 (महिला की गरिमा का अपमान), धारा 308(3) (धमकी देकर वसूली), धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ POCSO एक्ट भी लगाया गया है.

खुफिया इनपुट के अनुसार, आरोपी फिलहाल बेंगलुरु में छिपा हुआ है. कछार पुलिस अंतरराज्यीय एजेंसियों और साइबर क्राइम यूनिट के साथ मिलकर आरोपी की डिजिटल गतिविधियों को ट्रैक कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Similar News