क्षमा करना प्रभु! सिलचर में चोर ने पहले जोड़े हाथ और की पूजा, फिर शनि देव की मूर्ति के गहने लेकर फरार
Silchar News: सिलचर के हैलाकांडी रोड पर स्थित शनि मंदिर में भगवान की मूर्ति के गहने चोरी करने का मामला सामने आया है. मूर्ति की बाहें टूटीं और सोने-चांदी के आभूषण गायब हो गए. यह घटना इस इलाके में आक्रोश फैला हुआ है.
Silchar News: असम के सिलचर से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. मंदिर से भगवान की मुर्ति पर चढ़े गहने चोरी हो गए, इस घटना ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है. दरअसल हैलाकांडी रोड पर स्थित शनि मंदिर में 15 अगस्त की रात का यह मामला है. पूरी घटना सीसीवीटी में रिकॉर्ड हो गई.
जानकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस की रात एक शख्स चोरी करने मंदिर में घुसा. चोर ने चोरी से पहले मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर पूजा की. फिर मूर्ति से गहने उतारने की कोशिश की. भगवान के गहने लेकर फरार हो गया और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.
मंदिर से भगवान के गहने चोरी
शनि देव मंदिर में चोरी की घटना कैमरे में देखने को मिली. मंदिर के पुजारी व आसपास के लोगों ने बताया कि मूर्ति की बाहें टूटीं और सोने-चांदी के आभूषण गायब हो गए. यह घटना इस इलाके में पूरी तरह असामान्य और जघन्य थी. पुलिस दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, जिनमें द्वारबॉन्ड छत्ता निवासी अनीक दास (27) और सिलक्योरी कैंप नंबर 7 का पल्लव दास (26) शामिल है.
पुलिस को मिली ये चीजें
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस को चोरों के पास से एक सोने की चेन, मूर्ति की सोने की आंख और दो चांदी की कंगन शामिल हैं. फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट जांच की मदद से पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिली. पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर उन्हें पकड़ लिया.
मुख्य आरोपी अनीक केवल 15 दिन पहले एक अन्य मामले में पहले गिरफ्तार हुआ था. पुलिस का कहना है कि उन्होंने चोरी की आभूषणों को स्थानीय ज्वैलरी दुकान में बेच दिया था. दुकान का मालिक भी गिरफ्तार किया गया है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश फैला दिया है, क्योंकि मंदिर में चोरी और मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने जैसी घटना उनकी सांस्कृतिक और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
स्थानीय लोगों के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. अब पुलिस आगे की जांच कर रही है. इस तरह की घटना धार्मिक के साथ सामाजिक रूप से भी बेहद शर्मनाक है. कुछ पैसों के लिए इंसान ने भगवान तक को नहीं छोड़ा. इसलिए सभी हैरान हैं और सोच रहे हैं ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी जो मंदिर में चोरी करनी पड़ी.





