Zubeen Garg की मौत पर शेयर किया भड़काऊ वीडियो, असम पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार; क्या बोले सीएम सरमा?

असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग की अचानक हुई मौत ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है. जहां इस मामले में जांच अभी जारी है. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर जुबिन से जुड़ा एक विवादित वीडियो वायरल हुआ, जो पुलिस के हाथ लगा. जहां पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  instagram-@garima.s.garg )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Oct 2025 12:42 PM IST

असम के फेवरेट सिंगर और इमोशन्स की आवाज़ कहे जाने वाले जुबिन गर्ग की मौत ने पूरे राज्य ही नहीं, देश भर को झकझोर दिया. सिंगापुर में हुई उनकी अचानक मौत अभी तक रहस्य से घिरी हुई है और लोग लगातार सच जानना चाहते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर अफवाहों और भड़काऊ कंटेंट का सिलसिला भी तेज़ हो गया.

इसी कड़ी में जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े एक भड़काऊ और विवादित वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. यह वीडियो जानबूझकर लोगों की भावनाओं को उकसाने के इरादे से बनाया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए असम पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की और कुछ ही दिनों में इस वीडियो को पोस्ट करने वाले आरोपी तक पहुंच गई.

विवादित वीडियो से मचा हंगामा

जुबिन गर्ग की मौत के बाद 15 अक्टूबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. यह वीडियो फेसबुक अकाउंट ‘SK Ahmad’ से पोस्ट किया गया था. वीडियो में ऐसी बातें कही गई थीं जो लोगों की भावनाओं को उकसा सकती थीं और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकती थीं.वीडियो पर विवाद बढ़ता गया और शिकायतें पुलिस तक पहुंचीं.

आरोपी की गिरफ्तारी 

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी कि पुलिस ने वीडियो अपलोड करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी का नाम मोहम्मद इंजामुल हक है, जिसकी उम्र 27 साल है. वह नगांव जिले के जुरिया थाना क्षेत्र के तेलिया बबेझिया गांव का रहने वाला है. पूछताछ में इंजामुल ने माना कि उसने ही वीडियो बनाया और पोस्ट किया. वह एक ओटीटी प्लेटफॉर्म से जुबिन गर्ग से जुड़े वीडियो का क्लिप लेकर उसे एडिट कर भड़काऊ टिप्पणी जोड़कर पोस्ट कर रहा था.

राहुल गांधी पहुंचे असम

जुबिन गर्ग की मौत ने आम लोगों के साथ-साथ बड़े नेताओं को भी भावुक कर दिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी असम पहुंचे और जुबिन के परिवार से मिले. उन्होंने सिंगर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे 'ईमानदार, दृढ़ और कंचनजंगा की तरह खूबसूरत इंसान थे.' राहुल गांधी ने यह भी कहा कि असम के लोगों को सच और न्याय पाने का अधिकार है.

सिंगापुर पुलिस ने दी सफाई

उधर, सिंगापुर पुलिस ने भी जुबिन गर्ग की मौत को लेकर चल रही अफवाहों पर अपनी बात रखी. पुलिस ने साफ कहा कि ' मौत की जांच सिंगापुर के Coroners Act 2010 के तहत की जा रही है. प्रारंभिक जांच में किसी भी साजिश या हत्या की आशंका नहीं मिली है. सिंगर की मौत स्वीमिंग के दौरान दुर्घटना में हुई. जांच की रिपोर्ट राज्य कोरनर के सामने पेश की जाएगी.

Similar News