युवराज सिंह की करोड़ों की संपत्ति जब्त, ED ने इस मामले में की बड़ी कार्रवाई; इन सेलिब्रिटियों पर भी कसा शिकंजा
ईडी ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेट युवराज सिंह की करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया है. इसके अलावा ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूड, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला और क्रिकेट रॉबिन उथप्पा समेत कई अन्य पर शिकंजा कसा है.;
ईडी ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इस ताजा कार्रवाई के साथ ही खेल, सिनेमा और राजनीति जगत की कई चर्चित हस्तियां जांच के दायरे में आ गई हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की भी करोड़ों की संपत्ति को ईडी ने जब्त कर दिया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सूत्रों के मुताबिक, ईडी सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म से जुड़े कथित वित्तीय लेनदेन और प्रचार गतिविधियों की गहन जांच कर रही है. इसी सिलसिले में पूर्व क्रिकेटरों, फिल्म अभिनेताओं से जुड़ी संपत्तियों को अटैच किया गया है.
किस-किस पर ईडी ने कसा शिकंजा?
सूत्रों ने बताया कि जिन प्रमुख नामों से जुड़ी संपत्तियां जब्त की गई हैं, उनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर, बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियां और एक सांसद शामिल हैं. ईडी का मानना है कि इन हस्तियों के साथ 1xBet से जुड़े आर्थिक लेनदेन हुए हैं, जिनकी जांच अभी जारी है.
किसके नाम पर कितनी संपत्ति जब्त हुई?
- युवराज सिंह-2.5 करोड़ रुपये
- रॉबिन उथप्पा-8.26 लाख रुपये
- उर्वशी रौतेला-2.02 करोड़ रुपये
- सोनू सूद-1 करोड़ रुपये
- मिमी चक्रवर्ती-59 लाख रुपये
- अंकुश हजारा-47.20 करोड़ रुपये
- नेहा शर्मा-1.26 करोड़ रुपये
1xBet मामले में अब तक की कुल जब्ती
ईडी की गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के बाद इस चरण में जब्त की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 7.93 करोड़ रुपये हो गया है. हालिया ज़ब्ती को मिलाकर अब तक 1xBet मामले में कुल 19.07 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. प्रवर्तन निदेशालय ने साफ किया है कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी मामले में और नाम सामने आने और अतिरिक्त कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.