Begin typing your search...

कान में ईयर रिंग नहीं, ये गैजेट पहने थे PM मोदी; ओमान दौरे पर खूब हुई थी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओमान यात्रा के दौरान सोशल मीडिया पर उनके कान में नजर आए एक चमकदार डिवाइस ने चर्चा बटोर ली. पहले इसे फैशन स्टेटमेंट या ईयररिंग माना गया, लेकिन बाद में साफ हुआ कि यह एक रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस था, जिसका इस्तेमाल उच्चस्तरीय कूटनीतिक संवाद में किया जाता है. ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी होने के कारण यह डिवाइस संवाद को सहज बनाने के लिए पहना गया था. इस अहम यात्रा में भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर हुए और पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा गया, जो दोनों देशों के मजबूत होते रिश्तों का प्रतीक है.

कान में ईयर रिंग नहीं, ये गैजेट पहने थे PM मोदी; ओमान दौरे पर खूब हुई थी चर्चा
X
( Image Source:  ANI )

PM Modi Oman Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओमान यात्रा भव्य स्वागत और अहम कूटनीतिक फैसलों के साथ सुर्खियों में रही. मस्कट पहुंचने पर ओमान के उप-प्रधानमंत्री (रक्षा मामलों) सैयद शिहाब बिन तारिक अल सईद ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पारंपरिक नृत्य, गार्ड ऑफ ऑनर और शाही अंदाज़ में हुए इस स्वागत ने भारत–ओमान संबंधों की मजबूती को भी दर्शाया. हालांकि, इस औपचारिक कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान प्रधानमंत्री मोदी के लेफ्ट ईयर में लगे एक छोटे, चमकदार डिवाइस पर चला गया. देखते ही देखते यह सवाल वायरल हो गया कि क्या यह पीएम मोदी का कोई नया फैशन स्टेटमेंट है या फिर कोई खास तकनीकी उपकरण.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

प्रधानमंत्री मोदी अपने पहनावे और स्टाइल सेंस को लेकर पहले भी चर्चा में रहे हैं. आधिकारिक कार्यक्रमों में उनके सधे हुए सूट, रंगों का चयन और खास डिजाइन लोगों के बीच अक्सर बातचीत का विषय बनते रहे हैं. ऐसे में कान में नजर आए इस डिवाइस को लेकर अटकलें लगना स्वाभाविक था... लेकिन करीब से देखने पर साफ हुआ कि यह कोई ईयररिंग नहीं, बल्कि रियल-टाइम ट्रांसलेशन डिवाइस था.

कूटनीतिक बैठकों में इस्तेमाल किए जाते हैं इस तरह के उपकरण

इस तरह के उपकरण उच्चस्तरीय कूटनीतिक बैठकों में आमतौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं, ताकि अलग-अलग भाषाओं के बीच संवाद में कोई बाधा न आए. चूंकि ओमान की आधिकारिक भाषा अरबी है, ऐसे में इस डिवाइस के जरिए बातचीत को तुरंत समझना और जवाब देना संभव होता है. पीएम मोदी ने यह ट्रांसलेशन डिवाइस ओमान के उप-प्रधानमंत्री से एयरपोर्ट पर हुई मुलाकात के दौरान पहना था. इससे यह भी संकेत मिला कि तकनीक के सहारे भारत किस तरह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर संवाद को और प्रभावी बना रहा है.

रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की यह यात्रा रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है. इस दौरान भारत और ओमान के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के तहत भारत के करीब 98 फीसदी निर्यात को ओमान में ड्यूटी-फ्री एक्सेस मिलेगा. वहीं, भारत ओमान से आने वाले कुछ उत्पादों, जैसे खजूर और मार्बल, पर शुल्क में कटौती करेगा.

‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित हुए पीएम मोदी

यात्रा के समापन से पहले ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से सम्मानित किया. यह सम्मान भारत–ओमान संबंधों को मजबूत करने में उनके 'असाधारण योगदान' के लिए दिया गया. इस सम्मान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “यह भारत और ओमान के लोगों के बीच आपसी स्नेह और विश्वास का प्रतीक है.”

कुल मिलाकर, पीएम मोदी की ओमान यात्रा जहां एक ओर बड़े आर्थिक और कूटनीतिक समझौतों के लिए याद की जाएगी, वहीं दूसरी ओर कान में दिखा छोटा-सा ट्रांसलेशन डिवाइस भी चर्चा का बड़ा विषय बन गया.

India NewsPolitics
अगला लेख