PM मोदी के एआई जनरेटेड आपत्तिजनक वीडियो-फोटो वायरल, 18 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर केस दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित रूप से खराब करने के लिए एआई और डिजिटल एडिटिंग का इस्तेमाल किए जाने का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फर्जी वीडियो और तस्वीरों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने कड़ी आपत्ति जताई है.
देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को कथित रूप से खराब करने के लिए एआई और डिजिटल एडिटिंग का इस्तेमाल किए जाने का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फर्जी वीडियो और तस्वीरों को लेकर भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने कड़ी आपत्ति जताई है. भाजयुमो महानगर अध्यक्ष देवेंद्र बिष्ट की शिकायत पर बसंत विहार थाने में 18 अज्ञात सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इन अकाउंट्स के जरिए पीएम मोदी की छवि धूमिल करने की संगठित साजिश रची गई है. एआई तकनीक से तैयार किए गए विवादित वीडियो और तस्वीरों में प्रधानमंत्री को गलत और भ्रामक तरीके से पेश करने का प्रयास किया गया है, जिससे समाज में वैमनस्य, उपद्रव और शांतिभंग की स्थिति पैदा हो सकती है.
कैसे वायरल हुए फेक फोटो और वीडियो?
देवेंद्र बिष्ट के अनुसार कई सोशल मीडिया अकाउंट्स प्रधानमंत्री मोदी के साथ छेड़छाड़ की गई फोटो और वीडियो शेयर कर रहे थे. कुछ पोस्ट में पीएम को 'चाय बेचते हुए', कुछ में 'कमीज़ उतारकर बॉडी बिल्डर की तरह' और कुछ में “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पीछे बॉडीगार्ड” के रूप में दिखाया गया है. शिकायत में कहा गया कि इन अकाउंट्स के जरिये पीएम के फोटो और वीडियो में छेड़छाड़ की गई है… यह सब गहरी साजिश का हिस्सा है.”
अज्ञात अकाउंट्स पर साजिश का आरोप
शिकायतकर्ता देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि ये सभी अकाउंट्स अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संचालित हैं और इनका उद्देश्य जनता को भ्रमित करना, झूठी बातें फैलाना और भावनाएं भड़काना है. उन्होंने कहा कि ये पोस्ट लोगों की भावनाएं आहत कर सामाजिक शांति भंग करने और विभिन्न समूहों के बीच द्वेष बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.”
भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश, 'उपद्रव भड़काने की कोशिश' का आरोप
भाजयुमो नगर अध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि इस तरह के वीडियो और तस्वीरें समाज में नफरत और उपद्रव को बढ़ावा दे सकती हैं. उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ मानहानि सहित आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जाए.
पुलिस की कार्रवाई, 18 अकाउंट्स बुक, साइबर सेल जांच में जुटी
बसंत विहार थानाध्यक्ष अशोक राठौड़ ने बताया कि सभी 18 अकाउंट्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. साइबर टीम मामले की जांच करेगी.” इसके अलावा, कुछ दिन पहले भी साइबर पुलिस स्टेशन में इसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ पहले से एक मामला दर्ज किया जा चुका है.
डिजिटल तकनीक के दुरुपयोग पर बड़ा सवाल
मामले ने एक बार फिर एआई तकनीक के दुरुपयोग, डिजिटल नैतिकता और सोशल मीडिया की नियमन प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस अब इन अकाउंट्स की लोकेशन, IP ट्रैकिंग और कंटेंट मॉनिटरिंग के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है.





