WPL 2026 Mega Auction: UP Warriorz ने दीप्ति शर्मा पर लुटाए 3.2 करोड़, Healy को नहीं मिला कोई खरीदार- देखें पूरी लिस्ट

WPL 2026 की मेगा नीलामी में पहले ही मिनट से जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब UP Warriorz ने RTM कार्ड का इस्तेमाल करते हुए भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को ₹3.2 करोड़ में टीम में वापस ले लिया. इससे पहले सोफी डिवाइन ₹2 करोड़ में गुजरात जायंट्स की पहली खरीद बनीं. नवी मुंबई और वडोदरा में 9 जनवरी से शुरू होने वाली लीग का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस अपने खिताब की रक्षा के लिए मैदान में उतरेगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 Nov 2025 5:50 PM IST

WPL Auction 2026 LIVE: महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League 2026) के मेगा ऑक्शन की शुरुआत गुरुवार को जबरदस्त ड्रामा और हाई-वोल्टेज बोली के साथ हुई. सबसे बड़ा आकर्षण बना भारत की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का UP Warriorz में वापसी करना... वो भी Right To Match (RTM) कार्ड के जरिए... Delhi Capitals ने उनके लिए 3.2 करोड़ तक बोली लगाई थी, लेकिन UPW ने आखिरी पल में RTM दिखाकर दीप्ति को दोबारा अपनी टीम में शामिल कर लिया... यह बोली अब तक के WPL इतिहास की सबसे महंगी भारतीय ऑलराउंडर बिड्स में से एक है और इसी के साथ ऑक्शन का टोन बेहद आक्रामक सेट हो गया.

वहीं, यूपी वॉरियर्स की कप्तान एलिसा हीली को इस मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, जिससे फैंस काफी सरप्राइज हैं. हीली ने हाल ही में हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. 

Devine पर Gujarat Giants की बड़ी चाल

दिन की शुरुआत New Zealand की दिग्गज ऑलराउंडर सोफी डिवाइन की बोली से हुई, जिन्हें Gujarat Giants ने 2 करोड़ रुपये में खरीदकर यह साफ कर दिया कि टीमों की रणनीति इस बार बड़े नामों पर दांव लगाने की है.

9 जनवरी से शुरू होगा WPL 2026- फाइनल वडोदरा में

WPL चेयरपर्सन जयेश जॉर्ज ने उद्घाटन में घोषणा की कि चौथा सीज़न 9 जनवरी 2026 से शुरू होगा, इस बार टूर्नामेंट को आगे बढ़ाकर जनवरी में इसलिए कराया जा रहा है ताकि 7 फरवरी से शुरू होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप से टकराव न हो..

  • पहला चरण DY पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में
  • दूसरा चरण और फाइनल वडोदरा में
  • फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा
  • डिफेंडिंग चैंपियन Mumbai Indians एक बार फिर अपने खिताब को बचाने उतरेंगी...

WPL 2026 Auction: किस टीम ने कौन-कौन से खिलाड़ी को खरीदा? पूरी लिस्ट

  1. Sophie Devine- Gujarat Giants (2 करोड़ रुपये)
  2. Asha Sobhana- UP Warriorz (1.1 करोड़)

  3. Renuka Singh- Gujarat Giants (60 लाख)
  4. Deepti Sharma- UP Warriorz (3.2 करोड़)
  5. Laura Wolvaardt- Delhi Capitals (1.1 करोड़)
  6. Amelia Kerr- Mumbai Indians (3 करोड़)
  7. Meg Lanning- UP Warriorz (1.9 करोड़)
  8. Sophie Ecclestone - UP Warriorz (85 लाख)
  9. Bharti Fulmali- Gujarat Giants (70 लाख)
  10. Phoebe Litchfield- UP Warriorz (1.2 करोड़)
  11. Georgia Voll- RCB (60 लाख)
  12. Kiran Navgire- UP Warriorz (60 लाख)
  13. Chinelle Henry- Delhi Capitals (1.3 करोड़)
  14. Sree Charani- Delhi Capitals (1.3 करोड़)
  15. Nadine de Klerk- RCB (65 लाख)
  16. Sneh Rana- Delhi Capitals (50 लाख)
  17. Radha Yadav- RCB (65 लाख)
  18. Harleen Deol- UP Warriorz (50 लाख)
  19. Lizelle Lee- Delhi Capitals (30 लाख)
  20. Lauren Bell- RCB (90 लाख)
  21. Kranti Gaud- UP Warriorz (50 लाख)
  22. Shabnim Ismail- Mumbai Indians (60 लाख)

UP Warriorz और Gujarat Giants सबसे आक्रामक

  • UPW ने दीप्ति, मेग लैनिंग और फीबी लिचफील्ड पर जोरदार दांव लगाया
  • Gujarat Giants ने Devine और Renuka के साथ अपनी कोर स्ट्रेंथ बढ़ाई
  • Mumbai Indians ने अमेलिया केर को 3 करोड़ में लेकर अपने ऑलराउंड विभाग को और मजबूत किया
  • Delhi Capitals ने हेनरी और श्री चरनी जैसे नए चेहरे लेकर एक बैलेंस्ड स्क्वॉड बनाया

WPL 2026 का यह ऑक्शन साफ बताता है कि टीमें इस सीज़न को बेहद रणनीतिक तरीके से खेल रही हैं- बड़ी बोली, बड़े नाम और बड़ी योजनाएं...

Similar News