साउथ अफ्रीका ने पहली बार जीती WTC, एडेन मारक्रम के आगे पस्‍त हुआ ऑस्ट्रेलिया; लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूटा

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. एडेन मारक्रम ने शानदार 136 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी 66 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Jun 2025 5:42 PM IST

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है. एडेन मारक्रम ने दूसरी पारी में शानदार 136 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी 66 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3  विकेट चटकाए. 

ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार भारत को हराकर डब्ल्यूटीसी का खिताब जीता था. उसका लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया है. साउथ अफ्रीका अब न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है. उसने 27 साल बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है.

मारक्रम की साहसिक पारी

मारक्रम ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का काफी परेशान किया. एक छोर पर विकेट गिरते रहे. लेकिन दूसरे छोर पर वे चट्टान की तरह टिके रहे. उन्होंने 207 गेंदों में 136 रन बनाए, जिसमें 14 चौके शामिल रहे.  उन्हें इस शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. उनके अलावा, रयान रिकेल्टन ने 6, वियान मुल्डर ने 27, ट्रिस्टन स्टब्स ने 8, डेविड बेडिंघम ने 21 और काइल वेरेन ने 7 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाए 207 रन

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए. मिचेल स्टार्क ने नाबाद 58 रन बनाए. उनके अलावा, मार्नस लाबुशेन ने 22, उस्मान ख्वाजा ने 6, कैमरून ग्रीन ने 0, स्टीव स्मिथ ने 13, ट्रेविस हेड- व्यू वेबस्टर ने 9, एलेक्स कैरी ने 43, पैट कमिंस ने 6, नाथन लॉयन ने 2 और जोस हेजलवुड ने 17 रन बनाए.

कैगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में चटकाए 4 विकेट

कैगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में 18 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 59 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा, लुंगी एनगिडी ने भी 13 ओवर में 1 मेडन फेंकते हुए 38 रन देकर 3 विकेट चटकाए. वहीं, मार्को यान्सन, मुल्डर और मारक्रम ने 1-1 विकेट चटकाया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 212 रन

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 रन बनाए थे. ब्यू वेबस्टर ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके अलावा, लाबुशेन ने 17, कैमरून ग्रीन ने 4, हेड ने 11, कैरी ने 23, कमिंस और स्टार्क ने 1-1 रन बनाए. उस्मान ख्वाजा और लॉयन अपना खाता भी नहीं खोल सके.

रबाडा ने पहली पारी में झटके 5 विकेट

रबाडा ने पहली पारी में भी शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए थे. मार्को यान्सन ने भी 3 सफलता हासिल की थी. इसके अलावा, केशव महाराज और मारक्रम को भी 1-1 विकेट मिला.

पहली पारी में महज 138 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में महज 138 रन पर सिमट गई. बेडिंघम ने शानदार 45 रन बनाए. उनके अलावा, बावुमा ने 36, वेरेन ने 13, रिकेल्टन ने 16, मुल्डर ने 36, स्टब्स ने 2, महाराज ने 7 और रबाडा ने 1 रन बनाए. मारक्रम और यान्सन अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

पैट कमिंस ने पहली पारी में चटकाए 6 विकेट

पैट कमिंस ने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए. वहीं, मिचेल स्टार्क को 2 और हेजलवुड को 1 विकेट मिला.  

Similar News