रोहित और विराट ICC वनडे रैंकिंग से किए गए थे बाहर, अब लौटे दोबारा– क्या है पूरा माजरा?

आईसीसी ने वनडे रैंकिंग अपडेट करते समय रोहित शर्मा और विराट कोहली के नाम अचानक हटा दिए, जिससे फैंस नाराज़ हो गए और सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों ने मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फ़ाइनल के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है, लेकिन 9-12 महीने की समयसीमा पूरी न होने के बावजूद उन्हें सूची से हटाना तकनीकी गड़बड़ी साबित हुआ. बाद में आईसीसी ने गलती मानकर दोनों को फिर से टॉप-4 में बहाल कर दिया.;

( Image Source:  ANI )
By :  अभिजीत श्रीवास्तव
Updated On : 21 Aug 2025 4:23 PM IST

Rohit Sharma Virat Kohli ICC ODI Ranking Controversy: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी हर हफ़्ते टेस्ट, वनडे और टी20 की टीम और प्लेयर रैंकिंग जारी करती है. इन तीनों फ़ॉर्मेट में खिलाड़ियों की रैंकिंग भी जारी की जाती है, जिसे बल्लेबाज़ों, गेंदबाज़ों और ऑलराउंडर की कैटेगरी में आईसीसी की वेबसाइट पर अपडेट किया जाता है. पिछले हफ़्ते जब ये रैंकिंग जारी की गई थी, तब वनडे की रैंकिंग में रोहित शर्मा दूसरे और विराट कोहली चौथे पायदान पर थे. रोहित के 756 पॉइंट और विराट के 736 पॉइंट थे. वहीं शुभमन गिल 784 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में नंबर-1 तो 704 पॉइंट्स के साथ (छठे पायदान पर) श्रेयस अय्यर टॉप- 10 में मौजूद अन्य दो भारतीय क्रिकेटर थे.

हमेशा की तरह इस हफ़्ते भी आईसीसी की ओर से इन रैंकिंग्स को अपडेट किया गया. पर वनडे रैंकिंग से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दो दिग्गज खिलाड़ियों के नाम नदारद थे. वहीं केन्या के 55 वर्षीय स्टीव टिकोलो को रैंकिंग में शामिल कर लिया गया. पिछले हफ़्ते ये दोनों टॉप-5 में मौजूद थे, पर इस हफ़्ते उन्हें न टॉप-10 में और न ही टॉप-100 में रखा गया तो फ़ैन्स का गुस्सा पूरे उबाल पर आ गया.

बता दें कि अभी पिछले हफ़्ते ही रोहित शर्मा नंबर-3 से नंबर-2 पर आए थे, जब पाकिस्तान के बाबर आज़म की रैंकिंग पॉइंट्स में कमी आई थी और वो नंबर- 2 से फिसल कर नंबर-3 पर रुके थे. पर जब इस हफ़्ते रैंकिंग अपडेट की गई तो बाबर एक बार फ़िर नंबर-2 पर आ गए.

फ़ैन्स का फूटा गुस्सा

इसके बाद जब सोशल मीडिया पर फ़ैन्स का गुस्सा फूटा तो आनन-फानन में आईसीसी ने वनडे रैंकिंग में सुधार किया और रोहित और विराट अब वापस टॉप- 5 में आ गए हैं. जैसे ही आईसीसी की वेबसाइट पर रैंकिंग लिस्ट से रोहित और विराट के हटाए जाने की ख़बर लोगों ने पढ़ी, फ़ैन्स ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा ज़ाहिर करना शुरू किया.  एक यूज़र ने लिखा, “विराट कोहली और रोहित शर्मा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नहीं हैं. केवल ये दोनों मिसिंग हैं... ये क्या हो रहा है.” तो एक अन्य यूज़र ने पूछा-ICC की वनडे रैंकिंग से विराट कोहली @imVkohli और @रोहित शर्मा @ImRo45 के नाम कहां चले गए? क्या वो वनडे से रिटायर हो रहे हैं?

रैंकिंग से क्रिकेटर को हटाने के नियम क्या हैं?

चलिए आपको बताते हैं कि रैंकिंग को लेकर क्रिकेट की रूल बुक क्या कहती है. दरअसल, आईसीसी के नियमों के मुताबिक जो खिलाड़ी रिटायर हो चुके हैं, उन्हें रैंकिंग से बाहर कर दिया जाता है. साथ ही टेस्ट, वनडे और टी20 के उन वर्तमान खिलाड़ियों को भी रैंकिंग से बाहर रखने का प्रावधान है जिन्होंने एक समयसीमा के दौरान इन तीनों फ़ॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला हो. टेस्ट मैचों में यह समयसीमा 12-15 महीनों की है, तो वनडे में 9-12 महीने और टी20 में भी वनडे के समान ही 9-12 महीने की अवधि देखी जाती है.

जब महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में टेस्ट मैचों से संन्यास लिया था तो टेस्ट मैचों की आईसीसी रैंकिंग से उन्हें फ़ौरन हटा दिया गया था पर वनडे में उनकी रैंकिंग बनी हुई थी. उसी तरह विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से इस साल मई में और टी20 से पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होने के फ़ौरन बाद उन्हें रैंकिंग की लिस्ट से हटा दिया गया था, पर वनडे से इन दोनों ने संन्यास नहीं लिया तो वहां उनकी रैंकिंग को बरकरार रखा गया. आपको बता दें कि रोहित और विराट में से किसी ने भी आईपीएल 2025 के बाद से कोई मैच नहीं खेला है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में टीम इंडिया की जर्सी में उतरे थे.

भारत औऱ न्यूज़ीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ाइनल मैच 9 मार्च 2025 को खेला गया था. अगर उस लिहाज से देखें तो भी रोहित और विराट को अंतिम मैच खेले अभी न तो नौ महीने और न ही 12 महीने पूरे हुए हैं. फिर ऐसी गड़बड़ी हुई कैसे? यूज़र्स तो ये भी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर केवल इन दोनों खिलाड़ियों के नाम ही उस सूची से क्यों गायब थे?

तकनीकी गड़बड़ी से हुई ग़लती, जांच की जा रही है- आईसीसी

आख़िर फ़ैन्स की नाराज़गी के बाद आईसीसी ने इसे तकनीकी गड़बड़ी बताते हुए दुरुस्त किया और एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप-4 में वापस आ गए. आईसीसी से जब अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने संपर्क किया तो उनकी ओर से कहा गया, "अपडेट करने के दौरान यह एक अनजान तकनीकी समस्या की वजह से हुआ था. रैंकिंग अब सही कर दी गई है और सभी खिलाड़ियों को स्थिति के मुताबिक़ दिखाया जा रहा है." यह भी बताया गया कि जो गड़बड़ियां हुई थीं उन्हें दुरुस्त कर लिया गया है और साथ ही उन गड़बड़ियों की जांच की जा रही हैं.

अगली बार वनडे में कब दिखेंगे रोहित और विराट?

तो अब विराट और रोहित एक बार फ़िर वनडे की रैंकिंग में आ गए है. कोहली 302 वनडे मैच खेल चुके हैं तो रोहित शर्मा 273 वनडे मैचों के अनुभवी हैं. वनडे में रनों का अंबार लगाते हुए सबसे अधिक रन, सबसे अधिक शतक, सबसे बड़ा स्कोर, सबसे अधिक दोहरा शतक, समेत ढेर सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों के अब अंतरराष्ट्रीय मैच में इसी साल दिखने की संभावना है. तब ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है. वहां दोनों देशों के बीच अक्टूबर के महीने में तीन वनडे और नवंबर में पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम भारत का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे.

Similar News