Varun Chakravarthy ने रचा इतिहास, बने दुनिया के नंबर-1 T20I गेंदबाज, Abhishek Sharma का जलवा बरकरार
भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी टी20आई गेंदबाज़ी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल कर इतिहास रच दिया है. वह यह उपलब्धि पाने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज़ बने हैं. बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी भारत को बड़ी सफलता मिली है, जहां युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पहली बार दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ बने हैं. एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के चलते कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.;
Varun Chakaravarthy No.1 T20 bowler : भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने ICC T20I बॉलिंग रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. 34 वर्षीय चक्रवर्ती दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज़ बन गए हैं. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं. उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई नंबर-1 रैंकिंग हासिल कर चुके थे.
चक्रवर्ती का यह सफर लगातार दमदार प्रदर्शन का नतीजा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में उन्होंने अपने करियर का दूसरा पांच विकेट हॉल लिया था. वहीं एशिया कप 2025 में उनकी गेंदबाज़ी चमक उठी. UAE के खिलाफ 1/4 और पाकिस्तान के खिलाफ 1/24 का शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने तीन पायदान की छलांग लगाई और टॉप पोज़िशन हासिल की..
गेंदबाजी रैंकिंग में बड़े बदलाव
- न्यूजीलैंड के जैकब डफी दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
- वेस्टइंडीज़ के अकील होसैन तीसरे स्थान पर कायम हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के एडम ज़म्पा चौथे नंबर पर चढ़ गए हैं.
- श्रीलंका के नुवान तुषारा ने छह स्थान की छलांग लगाकर छठा स्थान हासिल किया.
- पाकिस्तान के सु्फ़ियान मुक़ीम और अबरार अहमद क्रमशः 11वें और 16वें पायदान पर पहुंच गए.
- भारत के कुलदीप यादव ने भी 16 पायदान की बड़ी छलांग लगाते हुए 23वां स्थान हासिल किया.
बल्लेबाजी रैंकिंग में Abhishek Sharma नंबर-1 पर बरकरार
गेंदबाज़ी ही नहीं, बल्लेबाज़ी रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ियों ने झंडा गाड़ा है. युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 रन की पारी खेलते हुए नया मुकाम हासिल किया और पहली बार T20I बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गए. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट और जोस बटलर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
अन्य बदलावों में
- श्रीलंका के पथुम निशांका छठे स्थान पर पहुंचे.
- दक्षिण अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस 11वें स्थान पर, जबकि एडेन मारक्रम 30वें स्थान पर पहुंचे.
- अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज़ 19वें स्थान तक चढ़ गए.
- बांग्लादेश के तंजीद हसन 35वें और भारत के शुभमन गिल 39वें नंबर पर पहुंचे.
ऑलराउंडर्स में भी भारत का दबदबा
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भारत के हार्दिक पांड्या टॉप पर बरकरार हैं. पाकिस्तान के सैम अयूब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि अभिषेक शर्मा ने भी चार पायदान की छलांग लगाते हुए 14वीं पोज़ीशन हासिल कर ली है.
कुल मिलाकर, एशिया कप 2025 ने ICC T20I रैंकिंग का पूरा समीकरण बदल दिया है. इसमें भारत के खिलाड़ियों का दबदबा साफ़ झलक रहा है.