T20 WC 2026 विवाद के बीच PCB के खिलाफ खुद खड़े हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, दे डाली सख्त चेतावनी
T20 World Cup 2026 में पाकिस्तान खेलेगा या नहीं अभी तक साफ नहीं हुआ है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने PCB को चेतावनी दे डाली है.;
T20 World Cup 2026
(Image Source: X/ @SelflessCricket @pcpjewellers @anuradisanayake )T20 World Cup 2026: आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट से हट चुकी है तो वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर अपनी तस्वीर साफ नहीं की है. टूर्नामेंट के लिए पाक टीम का एलान तो हो चुका है लेकिन टूर्नामेंट में खेलने का अंतिम फैसला पाकिस्तान सरकार करने वाली है.
हालांकि आईसीसी पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को चेतावनी दे चुका है. ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पीछे हटती है तो उसको भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. दूसरी तरफ अब पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर्स ही पीसीबी के खिलाफ खड़े होने लगे हैं.
PCB के खिलाफ हुए पूर्व क्रिकेटर्स
टी20 वर्ल्ड कप 2026 विवाद के बीच अब पाकिस्तान के अंदर से ही उनके क्रिकेट बोर्ड के लिए चेतावनी सामने आने लगी है. पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज का कहना है कि पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में जरूर हिस्सा लेना चाहिए. उन्होंने एक तरह के PCB के फैसले का विरोध किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव आरिफ अली अब्बासी का कहना है कि 'बांग्लादेश का सपोर्ट करना ठीक है लेकिन पाकिस्तान को अपनी टीम नहीं भेजने से क्या फायदा होगा. ऐसा करने से आप आईसीसी मेंबर से दुश्मनी कर बैठेंगे.'
PCB के पूर्व चैयरमैन खालिद महमूद कहना है कि 'किसी दूसरे बोर्ड ने बांग्लादेश का सपोर्ट नहीं किया था जब उसने भारत से बाहर अपने मैच कराने की बात कही थी. मैं उनका फैसला समझता हूं लेकिन कोई और उनका सपोर्ट नहीं कर रहा है.'
क्या बोले इंजमाम उल हक?
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इंजमाम उल हक का कहना है कि 'पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए और मैं ये देखना चाहता हूं. पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ी हैं और उनको अब बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.'
रिपोर्ट ये भी सामने आ रही है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2026 में भारत के साथ होने वाले मैचों का बॉयकॉट कर सकता है, हालांकि इसको लेकर पीसीबी की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. अब देखने वाली बात होगी कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या नहीं.