3 मैचों में 112 रन, फिर भी IND vs NZ 4th T20I से कर दिया गया बाहर; तूफानी बल्लेबाज की जगह अर्शदीप सिंह को क्यों किया गया शामिल?

भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सीरीज पहले ही 3-0 से अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया ने ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया है.;

( Image Source:  BCCI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Jan 2026 8:00 PM IST

IND vs NZ 4th T20I: विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत पहले ही शुरुआती तीन मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. चौथे मैच में भी टीम का आत्मविश्वास साफ नजर आया।

टॉस के बाद सूर्या ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है और रात में ओस गिरने की संभावना है. उन्होंने कहा, “कल और आज मौसम में नमी है और ओस भी देखने को मिल सकती है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान होगी. हमारा फोकस पिछले एक साल में बनाई गई अच्छी आदतों को दोहराने पर है. हम इसी अंदाज में खेलना चाहते हैं, एंटरटेन करना चाहते हैं.”

ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह को टीम में किया गया शामिल

इस मुकाबले में ईशान किशन चोट (निगल) के कारण बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है. वहीं अक्षर पटेल अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं. उन्हें अगले मैच के लिए बचाकर रखा गया है. सूर्या ने बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेने की सलाह देते हुए कहा कि निडर क्रिकेट खेलने से पीछे न हटें, क्योंकि टीम के पास आज पांच मजबूत गेंदबाजी विकल्प मौजूद हैं.

ईशान किशन ने सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन

ईशान किशन इस सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे हैं.   उन्होंने 3 मैचों में 224 की स्ट्राइक रेट और 37.33 की औसत के साथ 112 रन बनाए.  दूसरे टी20 में उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में 76 रन ठोककर भारत को 209 रनों का लक्ष्य 15.2 ओवर में हासिल कराया था.  तीसरे मैच में भी उनकी 13 गेंदों में 28 रन की पारी ने भारत की आसान जीत की नींव रखी.

दोनों टीमों की Playing XI

  • न्यूजीलैंड: टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी.
  • भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

Similar News