ICC T20I Rankings: अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती का नंबर-1 का ताज बरकरार, सूर्या ने तो गजब की छलांग लगाई

न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय खिलाड़ियों की ICC रैंकिंग में इजाफा हुआ है. अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती नंबर-1 बने हुए हैं.;

T20 वर्ल्ड कप से पहले ICC रैंकिंग में चमके अभिषेक–सूर्या

(Image Source:  BCCI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Jan 2026 3:43 PM IST

T20 World Cup 2026 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट टीम का आत्मविश्वास चरम पर नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का असर अब ICC की ताज़ा टी20 रैंकिंग में साफ दिखाई दे रहा है. भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर यह साफ कर दिया है कि टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले सही ट्रैक पर है.

भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा T20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं. कीवी टीम के खिलाफ सीरीज ने उनकी इस पोजिशन को और पुख्ता कर दिया है. सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में लगातार अर्धशतक जड़ने वाले अभिषेक की रेटिंग 929 पॉइंट्स तक पहुंच गई है, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (931) के बेहद करीब है. इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे और भारत के तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं.

सूर्यकुमार यादव की दमदार वापसी

पूर्व नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी जोरदार कमबैक किया है. उन्होंने 5 स्थान की छलांग लगाते हुए 7वां स्थान हासिल किया है. गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 57 रन की नाबाद पारी ने यह साफ कर दिया कि सूर्या वर्ल्ड कप से पहले लय में लौट चुके हैं।

MEN'S T20I Batting rankings

  1. अभिषेक शर्मा
  2. फिल साल्ट
  3. तिलक वर्मा
  4. जोस बटलर
  5. साहिबजादा फरहान
  6. पथुम निसांका
  7. सूर्यकुमार यादव
  8. ट्रेविस हेड
  9. मिचेल मार्श
  10. टिम सेफर्ट

वरुण चक्रवर्ती नंबर 1 पर बरकरार

जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टी20 में 3 विकेट लेकर गेंदबाजों की रैंकिंग में 4 स्थान की छलांग लगाई और अब वह 13वें नंबर पर हैं. वरुण चक्रवर्ती अब भी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं.

MEN'S T20I Bowling rankings

  1. वरुण चक्रवर्ती
  2. राशिद खान
  3. वानिंदु हसरंगा
  4. जैकब डफी
  5. अबरार अहमद
  6. आदिल रशीद
  7. मुस्तफिजुर रहमान
  8. नाथन एलिस
  9. मुजीब उर रहमान
  10. एडम जंपा

ऑलराउंडर्स रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंचे हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पांड्या एक स्थान ऊपर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, शिवम दुबे ने 6 स्थान की छलांग लगाते हुए 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा नंबर 1 पर बरकरार है.

MEN'S T20I All-Rounder Rankings

  1. सिकंदर रजा
  2. सैम अयूब
  3. हार्दिक पांड्या
  4. रोस्टन चेज
  5. मोहम्मद नवाज
  6. दीपेंद्र सिंह ऐरी
  7. अजमतुल्लाह उमरजई
  8. रोमारियो शेफर्ड
  9. मोहम्मद नबी
  10. वानिंदु हसरंगा

Similar News