Arijit Singh की आवाज के धोनी भी हैं दीवाने, रिटायरमेंट पर लिखा- एक युग का अंत; कोहली ने खुद को बताया सबसे बड़ा फैन

अरिजीत सिंह ने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे न सिर्फ आम लोगों बल्कि धोनी और कोहली के भी पसंदीदा सिंगर रहे हैं.;

जब अरिजीत सिंह के गाने पर झूमे थे धोनी, कोहली ने कहा था- मैं सबसे बड़ा फैन हूं

(Image Source:  X/@vidyadhar_R/virat kohli facbook/@mufaddal_vohra )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 28 Jan 2026 4:46 PM IST

Arijit Singh MS Dhoni Virat Kohli Fan Moment: देशभर में गीत-संगीत के शौकीन लोगों को 27 जनवरी की शाम बड़ा झटका लगा, जब दुनियाभर में मशहूर भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह ने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. करीब डेढ़ दशक से हिंदी सिनेमा की पहचान बन चुकी आवाज़ अब फिल्मों में नहीं गूंजेगी. अरिजीत के इस फैसले ने न सिर्फ करोड़ों फैंस को भावुक कर दिया, बल्कि क्रिकेट जगत के कई दिग्गज नामों को भी हैरान कर दिया है.

अरिजीत सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि वह प्लेबैक सिंगर के रूप में अपने सफर का अंत कर रहे हैं. इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया पर उनके पुराने गाने, वीडियो, तस्वीरें और यादगार पल तेज़ी से वायरल होने लगे हैं. फैंस भावुक पोस्ट लिख रहे हैं और यह सवाल पूछ रहे हैं कि अब फिल्मों में वह जादुई आवाज़ कब और कैसे सुनने को मिलेगी.

क्रिकेटर्स के बीच भी उतने ही लोकप्रिय हैं अरिजीत

अरिजीत सिंह की लोकप्रियता सिर्फ आम श्रोताओं तक सीमित नहीं रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी उनके बड़े फैन रहे हैं. एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे सुपरस्टार क्रिकेटर कई बार खुलेआम अरिजीत की गायकी की तारीफ कर चुके हैं. धोनी ने अरिजीत सिंह के रिटायरमेंट वाली पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- एक युग का अंत, लेकिन आपकी आवाज़ हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगी. हर भावना, हर गाने, हर याद के लिए धन्यवाद. आप हमेशा लीजेंड रहेंगे.

Arijit Singh की पोस्ट पर Dhoni ने किया कमेंट

 

जब अरिजीत के गाने पर झूम उठे थे एमएस धोनी

कुछ साल पहले एक IPL सीजन की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अरिजीत सिंह ने स्टेडियम में लाइव परफॉर्मेंस दी थी. जब उन्होंने फिल्म ब्रह्मास्त्र का गाना गाया, तो दर्शकों के साथ-साथ डगआउट में बैठे एमएस धोनी भी खुद को रोक नहीं पाए और संगीत की धुन पर झूमते नजर आए. इसी इवेंट में अरिजीत ने धोनी के पैर छुए थे. यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे बेहद भावुक पल बता रहे हैं.

विराट कोहली भी हैं अरिजीत के फैन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी अरिजीत सिंह की आवाज़ के बड़े फैन रहे हैं. करीब 10 साल पहले 24 जनवरी को किया गया कोहली का एक पुराना ट्वीट फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद को अरिजीत का सबसे बड़ा फैन बताया था.

अरिजीत सिंह के साथ कोहली ने शेयर किया ‘फैनबॉय मोमेंट’

इतना ही नहीं, कोहली का एक पुराना फेसबुक पोस्ट भी चर्चा में है, जिसमें उन्होंने अरिजीत के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए इसे अपना ‘फैनबॉय मोमेंट’ बताया था. इस दौरान उन्होंने सिंगर की जमकर तारीफ की थी.

Full View

Similar News