जब आपको पता हो कि... Asia Cup 2025 से बाहर होने पर छलका Shreyas Iyer का दर्द, कही दिल को छू लेने वाली बात

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए टीम में शामिल न किए जाने पर मानसिक चुनौतियों और भावनाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि जब खिलाड़ी जानते हैं कि वे टीम में होने के हकदार हैं, तब हतोत्साहित होना स्वाभाविक है, लेकिन टीम की सफलता को प्राथमिकता देना ज़रूरी है. अय्यर ने ईमानदारी और मेहनत की अहमियत पर भी ज़ोर दिया, चाहे मौके मिलें या न मिलें. वे अब इंडिया A की कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ मल्टी-डे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 7 Sept 2025 7:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया है कि टीम से बाहर रहने पर खिलाड़ियों को मानसिक रूप से कितनी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि ऐसी स्थिति में निराशा अक्सर अपनी मेहनत और आत्म-विश्वास से आती है. यह बयान उन्होंने उस समय दिया है जब उन्हें आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया, जो उनके हालिया फॉर्म के बावजूद कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक था.

iQOO इंडिया पॉडकास्ट में श्रेयस अय्यर ने कहा, “जब आप जानते हैं कि आप टीम में होने के हकदार हैं, प्लेइंग XI में होना चाहिए, तो उस समय निराशा होना स्वाभाविक है.” हालांकि, 30 वर्षीय खिलाड़ी ने टीम की जीत को प्राथमिकता देने और स्थिति को सही नजरिए से देखने पर जोर दिया.

“टीम की जीत ही सबसे महत्वपूर्ण है”

श्रेयस अय्यर ने कहा, “साथ ही, जब आप देखते हैं कि कोई लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और पूरी मेहनत कर रहा है, तो उसे सपोर्ट करना चाहिए. आखिरकार, टीम की जीत ही सबसे महत्वपूर्ण है. जब टीम जीतती है, तो सभी खुश होते हैं.”

“आपको अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए”

अय्यर, जो आगामी मल्टी-डे सीरीज में इंडिया A के कप्तान होंगे, ने यह भी बताया कि चयन न होने पर भी नैतिकता और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है. उन्होंने कहा, “भले ही आपको मौका न मिले, आपको अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए. यह केवल तब नहीं जब कोई देख रहा हो- आपका प्रयास तब भी मायने रखता है जब कोई नहीं देख रहा.”

एशिया कप के लिए भारतीय टीम की जोर-शोर से जारी है तैयारी

जहां अय्यर का एशिया कप टीम से बाहर रहना चर्चा का विषय बन गया है, वहीं भारत की तैयारी जोर-शोर से जारी है. टीम ने हाल ही में एक वीडियो मोंटाज के माध्यम से नया जर्सी पेश किया और ICC अकादमी, दुबई में उच्च-तीव्रता वाली प्रैक्टिस जारी रखी.

आठ बार की एशिया कप विजेता भारत की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान UAE के खिलाफ होगी, इसके बाद पाकिस्तान से 14 सितंबर और ओमान से 19 सितंबर को मुकाबला होगा.

Similar News