Begin typing your search...

एशिया कप से पहले अचानक चर्चा में क्यों आया ये घरेलू टूर्नामेंट, क्या है इससे जुड़ा श्रेयस अय्यर का मामला?

एशिया कप 2025 से पहले दलीप ट्रॉफ़ी सुर्खियों में है. बीसीसीआई के निर्देश के चलते अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और कुलदीप यादव शामिल हैं. गिल की तबीयत बिगड़ने से उनकी उपलब्धता संदिग्ध है, वहीं साउथ ज़ोन ने केएल राहुल-सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल न कर विवाद खड़ा कर दिया. सबसे चर्चित मामला श्रेयस अय्यर का है, जिन्होंने वेस्ट ज़ोन की कप्तानी ठुकराई थी, पर अब खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे, बावजूद इसके कि उन्हें एशिया कप टीम में जगह नहीं मिली.

एशिया कप से पहले अचानक चर्चा में क्यों आया ये घरेलू टूर्नामेंट, क्या है इससे जुड़ा श्रेयस अय्यर का मामला?
X
( Image Source:  ANI )
अभिजीत श्रीवास्तव
By: अभिजीत श्रीवास्तव

Updated on: 25 Aug 2025 2:26 PM IST

Asia Cup 2025 9 सितंबर से यूएई के मैदानों पर होने वाला है. भारत-पाकिस्तान के मैचों की वजह से लगातार यह टूर्नामेंट चर्चा में बना हुआ है. पर इससे ठीक पहले एक घरेलू टूर्नामेंट सुर्खियों में आ गया है. इस घरेलू टूर्नामेंट के साथ ही भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीज़न भी शुरू हो रहा है. पर एशिया कप की तरह ही दलीप ट्रॉफ़ी भी श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और अन्य कारण से चर्चा में है.

हम बात कर रहे हैं दलीप ट्रॉफ़ी की जो इसी गुरुवार यानी 28 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. सबसे पहले बता दें कि यह टूर्नामेंट इस बार फ़िर अपने पुराने स्वरूप क्षेत्रीय स्तर पर लौट रहा है. पर ये चर्चा का उतना बड़ा विषय नहीं है जितना इसमें एक से बढ़कर एक उभरते क्रिकेटरों के खेलने की ख़बर सुर्खियों में हैं.

जी हां, छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में कई नामी गिरामी खिलाड़ी खेल रहे हैं. दरअसल, लगातार खिलाड़ियों की फ़िटनेस को लेकर उठ रहे सवालों के बीच बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि चाहे कोई खिलाड़ी उसकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हों या न हों, पर टीम में चयन के लिए उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट में खेलना ही होगा. बीसीसीआई का साफ़ कहना है कि "अगर कोई खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेलता है तो वो उनकी चयनप्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन सकेगा. बीमार पड़ने और अन्य नियमों के आधार पड़ ही छुट्टी मिलेगी."

दलीप ट्रॉफ़ी के चर्चा का पहला कारणः अंतरराष्ट्रीय भारतीय खिलाड़ी

यही वजह है कि इस बार दलीप ट्रॉफ़ी में टीम इंडिया के लिए खेलने वाले कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते नज़र आएंगे. इनमें से कई को एशिया कप टीम के लिए चुना गया है और यही चर्चा का विषय भी बना हुआ है. दलीप ट्रॉफी में जो इंटरनेशनल भारतीय खिलाड़ी खेलते नज़र आने वाले हैं उनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, अभिमन्यु ईश्वरन, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम हैं. गिल नॉर्थ ज़ोन के तो तिलक वर्मा साउथ ज़ोन टीम के कप्तान होंगे. कुलदीप सेंट्रल ज़ोन और अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा नॉर्थ जोन की ओर से खेलते दिखेंगे. इसके अलावा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन और मोहम्मद शमी जैसे वापसी के इच्छुक खिलाड़ी भी मैदान पर होंगे.

दलीप ट्रॉफ़ी चर्चा में क्यों, दूसरा कारणः शुभमन गिल

वैसे तो बीसीसीआई का सख़्त निर्देश है कि सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लें पर इंग्लैंड में कप्तानी करने वाले शुभमन गिल बीमार बताए जा रहे हैं. ऐसी रिपोर्ट्स सामने आईं कि उनका ब्लड टेस्ट कराया गया है और उसकी रिपोर्ट मेडिकल टीम ने बीसीसीआई को सौंप दी है. साथ ही यह भी बताया गया है कि मेडिकल टीम ने गिल को फ़िलहाल आराम करने का सुझाव दिया है. तो बहुत संभव है कि गिल दलीप ट्रॉफ़ी में नज़र न आएं. अगर टूर्नामेंट में शुभमन गिल नहीं खेले तो उनकी जगह पर उप-कप्तान अंकित टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं, जिसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है.

दलीप ट्रॉफ़ी का चर्चा में होना, तीसरी वजहः साउथ ज़ोन

उधर साउथ ज़ोन ने बीसीसीआई के निर्देशों को नहीं मानने का फ़ैसला कर हड़कंप मचा दी है. दरअसल बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रखे गए क्रिकेटरों को दलीप ट्रॉफ़ी जैसे घरेलू टूर्नामेंट में उतारने का निर्देश दिया है, पर साउथ ज़ोन बीसीसीआई के फ़ैसले को मानने से साफ़ इनकार कर दिया और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों को साउथ ज़ोन की टीम में जगह नहीं मिल रही है.

दलीप ट्रॉफ़ी का चर्चा में होने के पीछे चौथी और बड़ी वजहः श्रेयस अय्यर

दलीप ट्रॉफ़ी का चर्चा में होने का सबसे बड़ा कारण एशिया कप के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने गए श्रेयस अय्यर भी हैं. दरअसल, श्रेयस अय्यर को दलीप ट्रॉफ़ी में वेस्ट ज़ोन की कप्तानी करने का प्रस्ताव दिया गया था. पर श्रेयस ने उसे ठुकरा दिया था. श्रेयस आश्वस्त थे कि उन्हें एशिया कप के लिए टीम में ज़रूर रखा जाएगा और वो इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों पर अधिक फ़ोकस करना चाहते थे इसलिए उन्होंने वेस्ट ज़ोन की कप्तानी का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया था. पर उन्हें एशिया कप के लिए नहीं चुना गया तो वो अभी इसी वेस्ट ज़ोन की ओर से दलीप ट्रॉफ़ी में खेलते हुए दिखेंगे क्योंकि वो टीम में मौजूद हैं. हालांकि उनकी जगह शार्दुल ठाकुर टीम की कप्तानी करते नज़र आएंगे. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, जब श्रेयस ने वेस्ट ज़ोन की कप्तानी के ऑफ़र को ठुकरा दिया तो वेस्ट ज़ोन कमिटी के प्रमुख संजय पाटिल ने शार्दुल ठाकुर से कप्तानी को लेकर बात की और शार्दुल मान गए तो उन्हें कप्तानी सौंप दी गई. बता दें कि पाटिल मुंबई के सेलेक्टर भी हैं.

ज़बरदस्त फ़ॉर्म में हैं श्रेयस, पर एशिया कप की टीम में नहीं मिली जगह

श्रेयस अय्यर ने इस साल आईपीएल में ग़जब का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 175 से अधिक की स्ट्राइक रेट और पंजाब की ओर से सबसे अधिक 604 रन बनाए थे. उससे पहले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी मुक़ाबले में श्रेयस ने पूरे संयम के साथ बड़े शॉट्स खेलने और बड़े मैचों में बड़ा प्रदर्शन करने की क्षमता का नायाब प्रदर्शन किया था. श्रेयस ने न केवल फ़ाइनल मुक़ाबले में 48 रन बनाए बल्कि पूरे टूर्नामेंट में किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ के मुक़ाबले 48.60 की औसत से सबसे अधिक 243 रन बनाए थे. उस टूर्नामेंट में पूरी भारतीय टीम ने कुल रनों का 20 प्रतिशत तो श्रेयस के बल्ले से निकला था.

श्रेयस ने आईपीएल में अपनी पंजाब टीम को फ़ाइनल तक पहुंचाया, जो कि टी20 फ़ॉर्मेट का क़रीब दो महीने चलने वाला एक थकाऊ टूर्नामेंट है. टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट एशिया कप के लिए चुने गए उप-कप्तान शुभमन गिल से कहीं अधिक रहा. पर श्रेयस को एशिया कप की टीम में नहीं रखा गया.

दलीप ट्रॉफ़ीः कब शुरू हो रही है, कौन-कौन सी टीमें खेल रही हैं?

इस बार दलीप ट्रॉफ़ी मुक़ाबले में छह टीमें भाग ले रही हैं. नॉर्थ ज़ोन, ईस्ट ज़ोन, सेंट्रल ज़ोन, नॉर्थईस्ट ज़ोन, वेस्ट ज़ोन और साउथ ज़ोन. इसमें वेस्ट और साउथ ज़ोन की दो टीमें सीधे सेमीफ़ाइनल खेलेंगी. दलीप ट्रॉफ़ी की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है. पिछले सीज़़न में, दलीप ट्रॉफ़्री एक राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट था. वहीं इस बार ज़ोनल फ़ॉर्मेट में वापसी के साथ नॉकआउट की वापसी भी हो रही है. पिछले ज़ोनल संस्करण (2023) के फ़ाइनलिस्ट- साउथ ज़ोन और वेस्ट ज़ोन - सीधे सेमीफ़ाइनल खेलेंगे. अन्य चार टीमें, सेंट्रल, ईस्ट, नॉर्थ और नॉर्थईस्ट, क्वार्टरफ़ाइनल राउंड खेलेंगी.

स्टेट मिरर स्पेशलक्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख