बैटिंग में कमी, लेकिन जीतने का दम है... एशिया कप 2025 फाइनल से पहले पाक कप्तान ने कहा- भारत को हराना ही असली मकसद
पाकिस्तान ने एशिया कप सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका मुकाबला भारत से होगा. पाकिस्तान ने 135 रनों का छोटा स्कोर डिफेंड करते हुए शानदार गेंदबाजी की. कप्तान सलमान अली आगा ने टीम की विशेष क्वालिटी की तारीफ की और बल्लेबाज़ी में सुधार का वादा किया. शाहीन अफरीदी ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता.;
Asia Cup 2025 Final India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान अब पहली बार एशिया कप फाइनल में भारत से भिड़ेगा. इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए और इसके बाद गेंदबाजों के दम पर इस छोटे स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया.
पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा ने जीत को टीम की 'स्पेशल क्वालिटी' का नतीजा बताया. उन्होंने कहा, "अगर आप ऐसे मैच जीतते हैं, तो इसका मतलब है कि टीम में कुछ खास है. हालांकि बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है और हम उस पर काम करेंगे, लेकिन इस जीत ने हमें फाइनल के लिए आत्मविश्वास दिया है."
हम रविवार को भारत को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे: आगा
आगा ने आगे कहा कि भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल में पाकिस्तान पूरी ताकत झोंकेगा. उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि हमें क्या करना है. हमारी टीम किसी को भी हराने में सक्षम है और हम रविवार को भारत को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे."
शाहीन शाह अफरीदी बने हीरो
मैच के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने बल्ले से 19 रन बनाए और गेंदबाजी में 3 विकेट झटके (3/17). सलमान आगा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "शाहीन एक स्पेशल खिलाड़ी हैं, जब भी टीम को जरूरत होती है, वह कमाल करते हैं."
खुद अफरीदी ने अपनी रणनीति बताते हुए कहा, "छोटे लक्ष्य का पीछा रोकने के लिए शुरुआती विकेट जरूरी थे. पावरप्ले में तीन विकेट हमारी जीत का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ. बैटिंग में भी मुझे मौका दिया गया और मेरे लगाए गए दो छक्कों ने मोमेंटम हमारी ओर खींच लिया."
पाकिस्तान की फील्डिंग पर भी फोकस
कप्तान आगा ने टीम की फील्डिंग की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में टीम ने एक्स्ट्रा फील्डिंग सेशंस लिए. कोच माइक हेसन ने साफ कहा है कि अगर आप फील्डिंग नहीं कर सकते, तो टीम में जगह नहीं मिलेगी.
बांग्लादेश की हार पर कप्तान जाकेर अली क्या बोले?
वहीं, बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान जाकेर अली ने लगातार दो हार के लिए बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "पिछले दो मैचों में हमारी हार की सबसे बड़ी वजह खराब बल्लेबाजी रही. गेंदबाजी यूनिट ने अच्छा काम किया, लेकिन बल्लेबाज साथ नहीं दे सके." जाकेर ने कप्तानी अनुभव पर भी बात की. उन्होंने कहा, "मैंने कप्तान के तौर पर मौके लेने की कोशिश की. रिशाद और सैफ ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम ने सैफ का साथ नहीं दिया."
भारत-पाकिस्तान फाइनल की गहमागहमी
अब एशिया कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में आमने-सामने हो चुकी हैं. दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी. तीसरी भिड़ंत अब खिताबी मुकाबले में होगी, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस के बीच रोमांच चरम पर है.