सचिन तेंदुलकर को मिलेगा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, मुंबई में BCCI करेगी सम्मानित

भारत के महान दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करेगी. उन्हें यह अवार्ड बोर्ड के वार्षिक समारोह में दिया जाएगा. सचिन के नाम सेंचुरी की सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. वे सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं.;

Sachin Tendulkar: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई के सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उन्हें यह अवार्ड 1 फरवरी को मुंबई में बीसीसीआई के वार्षिक समारोह में दिया जाएगा. 2023 में महान विकेटकीपर फारुख इंजीनियर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को यह पुरस्कार दिया था.

सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत की तरफ से 664 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वे सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

तेंदुलकर ने खेला सिर्फ एक टी-20 मैच

तेंदुलकर ने भारत के लिए 200 टेस्ट और 463 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 15 हजार 921 रन, जबकि वनडे में 18, 426 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्होंने अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में केवल एक टी-20 मैच खेला है.

तेंदुलकर ने लगाई सेंचुरी  की सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर ने 16 साल और 205 दिन की उम्र में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद वे दो दशक तक क्रिकेट का पर्याय बने रहे हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाए. उनके नाम सेंचुरी की सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने कुल 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं.

तेंदुलकर ने आईपीएल में लगाए 1 शतक और 13 अर्धशतक

तेंदुलकर ने 2008 से 2013 तक आईपीएल में भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 78 मैच में 34.8 की औसत के साथ 2334 रन बनाए. 100 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा. उन्होंने 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाया, जिसमें 295 चौके और 29 छक्के शामिल हैं.

सीके नायडू कौन थे?

कर्नल सीके नायडू भारत के पहले कप्तान थे. उनका 47 साल लंबा प्रथम श्रेणी करियर रहा. उन्होंने 1916 से लेकर 1963 तक क्रिकेट खेला, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उनके सम्मान में बीसीसीआई ने 1994 में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की शुरुआत की. सचिन इस पुरस्कार को पाने वाले 31वें खिलाड़ी होंगे.

Similar News