रोहित के बाद कोहली भी हुए फुस्स, 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में कैसी रही 'विराट' वापसी?
विराट कोहली ने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की, लेकिन वे उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. इससे अरुण जेटली स्टेडियम में आए फैंस को काफी निराशा हुई. कोहली को हिमांशु सांगवान ने बोल्ड कर दिल्ली को तगड़ा झटका दिया. कोहली से पहले रोहित, पंत, यशस्वी और राहुल भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.

Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी में 13 साल बाद खेलने उतरे विराट कोहली को देखने के लिए फैंस का हुजूम दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़ पड़ा. भीड़ कोहली कोहली के नारे लगा रही थी. उन्हें उम्मीद थी कि रेलवे के खिलाफ 30 जनवरी से शुरू हुए मैच में कोहली की विराट बल्लेबाजी देखने को मिलेगी, लेकिन उनकी यह उम्मीदें आज टूट गईं. कोहली फ्लॉप रहे.
रेलवे के खिलाफ दिल्ली की तरफ से कोहली पहली पारी में महज 6 रन ही बना सके. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाया. उन्हें हिमांशु सांगवान ने क्लीन बोल्ड किया.
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे कोहली
कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्हें 28वें ओवर में सांगवान ने बोल्ड किया. बोल्ड होने से पहले कोहली ने चौका लगाया था, लेकिन अगली गेंद पर वे अपना विकेट गंवा बैठे और पूरा स्टेडियम सन्न रह गया.
रोहित शर्मा भी रहे फ्लॉप
कोहली के पहले रोहित शर्मा भी घरेलू टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेलते हुए पहली पारी में 3, जबकि दूसरी पारी में 28 रन बनाए. रोहित के साथ ही, यशस्वी जायसवाल भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने पहली पारी में 4 रन, जबकि दूसरी पारी में 26 रन बनाए.
रिषभ पंत- केएल राहुल का बल्ला भी रहा खामोश
इसके अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत का बल्ला भी रणजी ट्रॉफी में खामोश रहा. उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की ओर से खेलते हुए पहली पारी में 1 रन, जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाए. केएल राहुल भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए. वे कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ पहली पारी में महज 26 रन ही बना सके.
कौन हैं हिमांशु सांगवान?
हिमांशु सांगवान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर यानी टीसी के रूप में काम करते हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज रहे ग्लेन मैकग्रा के एमआरएफ पेस फाउंडेशन में अपनी गेंदबाजी को निखारा है. सांगवान ने कोहली से पहले अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, पृथ्वी शॉ, क्रुणाल पांड्या, रजत पाटीदार और देवदत्त पडिक्कल को भी आउट किया है.