Begin typing your search...

पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम करना पड़ा रद्द, भारत नहीं है वजह

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया है. हालांकि, इसकी वजह भारत नहीं है. मिली जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में कप्तानों का होने वाला फोटो शूट कैंसिल कर दिया गया है. इसलिए अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं होगी. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी.

पाकिस्‍तान में चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम करना पड़ा रद्द, भारत नहीं है वजह
X

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही, कप्तानों के फोटो शूट की योजना भी कैंसिल कर दी गई है. ऐसे में अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं होगी.

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द करने की वजह भारत नहीं है. ऐसा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की वजह से किया गया है, क्योंकि दोनों टीमों देरी से लाहौर पहुंचेंगी.



18 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम 18 फरवरी को लाहौर पहुंचेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया 19 फरवरी को पहुंचेगा. उद्घाटन मैच 19 फरवरी को ही पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ऐसे में कप्तानों का फोटो-अप नामुमकिन है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी या पीसीबी ने कभी उद्घाटन समारोह की घोषणा नहीं की थी. पीसीबी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की.

टी-20 वर्ल्डकप 2024 में भी नहीं किया गया था फोटो शूट

अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून 2024 में आयोजित टी-20 वर्ल्डकप से पहले भी कोई फोटो शूट नहीं किया गया था. इसके साथ ही, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी नहीं की गई थी. हालांकि, 2023 वनडे वर्ल्डकप की शुरुआत से पहले सभी 10 कप्तानों को अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बुलाया गया था.


गद्दाफी स्टेडियम का 7 फरवरी को उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री शरीफ

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 7 फरवरी को लाहौर में पुनर्निर्मित गद्दाफी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, जबकि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी 11 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. स्थानीय तौर पर, पीसीबी 16 फरवरी को ऐतिहासिक लाहौर फोर्ट के हुजूरी बाग में उद्घाटन समारोह आयोजित करेगा. इसमें पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ कुछ आईसीसी अधिकारियों के भी मौजूद रहने की उम्मीद है.



19 फरवरी से शुरू होगी चैंपियंस ट्रॉफी

चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. वह अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में करेगा. उसके ग्रुप बी में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें हैं. वहीं, ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है.

क्रिकेट न्‍यूजस्‍पोर्ट्स न्‍यूज
अगला लेख