रोहित शर्मा से छिनी बादशाहत, डैरिल मिचेल बने दुनिया के नंबर-1 ODI बल्लेबाज़-45 साल बाद दोहराया इतिहास

न्यूज़ीलैंड के डैरिल मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार शतक के बाद आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़कर दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज़ का स्थान हासिल कर लिया.यह उपलब्धि पाने वाले वह न्यूजीलैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने हैं. पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों को भी ODI, टेस्ट और T20 रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला. वहीं जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट गेंदबाज़ी में अपनी नंबर-1 बादशाहत कायम रखी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 19 Nov 2025 4:32 PM IST

Rohit Sharma: न्यूज़ीलैंड के स्टार ऑलराउंडर डैरिल मिचेल ने आईसीसी वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में बड़ा इतिहास रच दिया है. मिचेल ने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर दुनिया के नंबर-1 ODI बल्लेबाज़ बनते हुए वह उपलब्धि हासिल कर ली, जिस तक न्यूज़ीलैंड के इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही खिलाड़ी पहुंच पाया था. यह कारनामा उनसे पहले 1979 में ग्लेन टर्नर ने किया था. करीब 45 साल बाद मिचेल ने यह कीर्तिमान दोहराया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी सीरीज के पहले वनडे में मिचेल ने अपने करियर का सातवां शतक ठोका था. उनकी इस पारी ने न सिर्फ न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दिलाई, बल्कि उन्हें सीधे रैंकिंग में नंबर-1 पायदान तक पहुंचा दिया. इस बीच, रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर खिसक गए. न्यूज़ीलैंड के लिए इससे पहले मार्टिन क्रो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल और नाथन एस्टल जैसे दिग्गज टॉप-5 में जरूर पहुंचे, लेकिन नंबर-1 बनने का गौरव सिर्फ ग्लेन टर्नर और अब डैरिल मिचेल के पास है.

पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भी मिला फायदा

श्रीलंका पर 3-0 की क्लीन स्वीप के बाद पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी उछाल आया है.  मोहम्मद रिज़वान 5 स्थान चढ़कर संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, फखर ज़मान भी 5 स्थान बढ़कर 26वें स्थान पर आ गए हैं. वहीं, गेंदबाजी में अबरार अहमद 11 पायदान छलांग लगाकर नौवें नंबर पर, जबकि हरिस रऊफ 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं. हालांकि,  टॉप स्पॉट अब भी राशिद खान (अफ़गानिस्तान) के पास है.

वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग

  1. डैरिल मिचेल
  2. रोहित शर्मा
  3. इब्राहिम जादरान
  4. शुभमन गिल
  5. विराट कोहली
  6. बाबर आजम
  7. हैरी टेक्टर
  8. श्रेयस अय्यर
  9. चरिथ असलंका
  10. शे होप

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग

  1. राशिद खान
  2. जोफ्रा आर्चर
  3. केशव महाराज
  4. महीश तीक्षा
  5. बरनार्ड स्कॉल्ज
  6. कुलदीप यादव
  7. मिचेल सैंटनर
  8. जोश हेजलवुड
  9. अबरार अहमद
  10. वानिंदु हसरंगा

वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग

  1. अजमतुल्लाह ओमरजई
  2. सिकंदर रजा
  3. मोहम्मद नबी
  4. मेहदी हसन मिराज
  5. राशिद खान
  6. मिचेल सैंटनर
  7. माइकल ब्रेसवेल
  8. वानिंदु हसरंगा
  9. अक्षर पटेल
  10. ब्रेंडन मैकमुलेन

टेस्ट रैंकिंग पर भारत–दक्षिण अफ्रीका मैच का असर

कोलकाता में भारत–दक्षिण अफ्रीका के पहले टेस्ट के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी कई महत्वपूर्ण बदलाव हुए.

  • टेम्बा बावुमा पहली बार टेस्ट बल्लेबाज़ी रैंकिंग के टॉप-5 में
  • शुभमन गिल दो स्थान चढ़कर 11वें नंबर पर
  • बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शांतो संयुक्त 34वें स्थान पर
  • महमुदुल हसन जॉय 19 स्थान बढ़कर 74वें स्थान पर

जसप्रीत बुमराह फिर बने दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़

गेंदबाज़ों में भारत के जसप्रीत बुमराह फिर से दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज़ बन गए हैं. कुलदीप यादव करियर-बेस्ट 13वें स्थान पर हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के मार्को यान्सन 11वें स्थान पर पहुंचकर ऑलराउंडर रैंकिंग में भी 5वां स्थान हासिल कर लिया है. साइमन हार्मर 20 स्थान की बड़ी छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंच गए.

टी20 में भी न्यूज़ीलैंड का दबदबा

न्यूज़ीलैंड के तीन खिलाड़ियों ने टी20 रैंकिंग में भी छलांग लगाई है. टिम रॉबिनसन 15वें, डेवोन कॉन्वे 48वें और जैकब डफी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज़ टी20 गेंदबाज़ों में 27वें और ऑलराउंडर्स में 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

Similar News